Social Profiles

Monday 1 February 2016

ODD-EVEN: बिहार के इस स्कूल में एक दिन लड़कियां दूसरे दिन लड़के आते हैं पढ़ने

दिल्ली की सड़कों पर सरकार के ऑड-ईवन प्लान की चर्चा तो दुनिया भर हो चुकी है बिहार के सारण जिले में काफी पहले से ऑड-ईवन प्लान की तरह चलने वाले स्कूल को लोग अब जाने हैं। सारण जिले के बनियापुर ब्लॉक के कन्हौली उच्च विद्यालय में ऑड-ईवन व्यवस्था पिछले तीन वर्षों से चल रही है। इस स्कूल की 11वीं क्लास में 250 छात्र हैं, जबकि पढ़ाई के लिए मात्र 12 कमरे उपलब्ध हैं। वहीं कुल शिक्षकों की संख्या 20 है। 


यहां एक टीचर पर औसतन 150 छात्रों को पढ़ाता है। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीप्रकाश सिंह कहते हैं कि यहां जब से 11वीं की पढ़ाई की स्वीकृति मिली, तब से लगातार भवन निर्माण व अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की जा रही है, लेकिन, अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसी वज़ह से यह व्यवस्था लागू की गयी है।

No comments:

Post a Comment