Social Profiles

Friday 3 June 2016

ये है 'सत्याग्रहियों' की गोली का शिकार बने मथुरा के 'सिंघम' की कहानी

सत्याग्रह के नाम पर मथुरा में गुरुवार रात भड़की हिंसा की आग में शहर का 'सिंघम' कहा जाने वाला पुलिस अधिकारी भेंट चढ़ गया. करीब 280 एकड़ में फैले जवाहरबाग में छोटी-छोटी झोपड़ियों पर दहशत और मौत छुपा कर रखी गई थी. झोपड़ियों में रखे विस्फोटकों और असलहों से उपद्रवियों ने पेड़ों की आड़ लेकर पुलिस पर हमला बोला.



कभी मेडिकल में करियर बनाने की सोचने वाले संतोष यादव 2001 में पुलिस सेवा में आए थे और देखते ही देखते उनका काम उन्हें बुलंदी पर ले गया. 2013 में आगरा से मथुरा आए संतोष यादव ने एक लूटकांड पर जिस तरह एक्शन लिया, उसके बाद उन्हें 'मथुरा का सिंघम' कहा जाने लगा.

यह है संतोष के सिंघम बनने की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जुलाई 2015 को एक्सप्रेसवे से कुछ बदमाशों ने एक इंडिका कार लूटी थी और एक मोटरसाइकिल भी छीन ली थी. उस वक्त सूचना मिलते ही एसओ संतोष यादव ने अपनी टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे. बारिश और कीचड़ होने की वजह से गाड़ियां फंस गईं तो बदमाश पैदल भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसओ जमुनापार संतोष यादव ने भी फायरिंग की और गोलियों की परवाह किए बिना दो बदमाशों को दबोच लिया. हालांकि तब एक बदमाश भागने में सफल रहा.

एसओ संतोष यादव ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था, तलाशी के दौरान उनके पास 315 बोर के दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूत बरामद हुए थे.

आगरा में सुलझाई थी बड़ी बैंक डकैती
एक बार आगरा में हुई बैंक डकैती का भी पांच दिन में भंडाफोड़ किया था जिसके बाद आईजी ने 15000 और डीआईजी 12000 रुपये ईनाम दिया. पेंचीदा केस सुलझाने में वह माहिर थे.

बनाए गए थे SWAT टीम के प्रभारी
मूल रूप से यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले संतोष यादव सीधे एसआई के पद पर तैनात हुए. उनकी पहली पोस्टिंग थाना प्रभारी शेरगढ़ के रूप में हुई थी, उनके काम को देखते हुए बाद में उन्हें स्वॉट टीम का प्रभारी बना दिया गया. स्वॉट टीम में रहते हुए संतोष ने कई बड़े खुलासे किए, जिसके बाद वह एसएसपी के पीआरओ बना दिए गए. बाद में उन्हें जमुनापार का थाना प्रभारी बनाया गया.

20 दिन पहले ही हुई थी पोस्टिंग
जमुनापार में थाना प्रभारी रहते हुए संतोष यादव ने कई मामलों में हिम्मत दिखाई. कुछ दिनों बाद एक बार फिर से एसएसपी ने उन्हें अपना पीआरओ बना लिया. करीब 20 दिन पहले ही उन्हें फरह का थाना प्रभारी बनाया था. सत्याग्रह के नाम पर मथुरा के जवाहरबाग इलाके में अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई के दौरान वह उपद्रवियों की गोली लगने से शहीद हो गए.
Read more ...

Wednesday 2 March 2016

ये है सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की

नॉर्वे में रहने वाली महज़ 19 साल एलेक्जैंन्द्रा एंडरसन सबसे कम उम्रकी अरबपति है। फोर्ब्स ने दुनिया के अरब पतियों की लिस्ट जारी की है। हालांकि एलेक्जैन्द्रा और उसकी बहन कैथरीना एंडरसन भी उसी के बराबर हैसियत रखती है, मगर वो 20 साल की हो चुकी है। इसलिए एलेक्जैन्द्रा का नाम सबसे कम उम्र की अरब पतियों की सूची में शामिल किया गया है। 



'न्य यॉर्क डेली न्यूज़ ने' लिखा है कि फर्ड नाम की एक कंपनी में उन दोनों का शेयर है और दोनों ने एक बराबर 42.2% का निवेश किया है। 'न्य यॉर्क डेली न्यूज़ ने' फोर्ब्स के हवाले से लिखा है कि इन दोनों अरबपति बहनों को सारी संपत्ति विरासत में मिली है, लेकिन खास बात है कि सबसे कम उम्र के शीर्ष तीन अरबपति नॉर्वे के ही हैं।

हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है एंडरसन बहनों के पिता जॉन एच एंडरसन से टैक्स बचाने और फेमिली मेंम्बर्स को बिजनेस में शामिल करने के लिएअपनी संपत्ति का बटबारा कर दिया है। दोनों अरबपति बहनों के बारें में बताया जाता है कि वो अथाह संपत्ति की मालिक होने के बावजूद बिल्कुल सामान्य लड़कियों की तरह रहती हैं उन्होंने सेकेंड हैंड कार खरीदी है।
Read more ...

'बेवॉच' की विलेन प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अवतार

हॉलिवुड में एबीसी हिट टीवी सीरीज़ क्वांटिको के साथ आग़ाज़ करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब वहां बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। हॉलिवुड फिल्मों में प्रियंका 'बेवॉच' से एंट्री करने जा रही हैं। 



'बेवॉच' की कहानी बीच पर लाइफगार्ड्स के इलीट ग्रुप के लीडर के इर्दगिर्द घूमती है। ये रोल डायने जॉनसन ने निभाया है। उनकी जोड़ी पूर्व ओलंपियन ज़ैक एफ्रॉन ने निभाया है।

प्रियंका फिल्म में विलेन विक्टोरिया डीड्स का किरदार निभा रही हैं। प्रियंका के स्टिल्स पहली बार जारी किए गए हैं। इसमें वो लो कट ब्लाउज़ और सफेद स्कर्ट में बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। ये स्टिल्स फ्लोरिडा में बोका रेटोन की लोकेशन पर लिए गए।

फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले द रॉक ने बताया कि प्रियंका ने दो हफ्ते पहले ही कास्ट को ज्वाइन किया। द रॉक के मुताबिक प्रियंका का नाम अब दुनिया की बड़ी स्टार्स में शुमार होता है।
Read more ...

Thursday 25 February 2016

प्रभु के पिटारे से निकलीं रेल यात्रियों की सुविधायें !

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश करते समय अपना ध्यान यात्री सुविधाओं को बढाने, सुविधाओं में टेक्नोलॉजी का और सोशल मीडिया के उपयोग पर उनका जोर रहा है। आईये देखते प्रभु के पिटारे से में कौन-कौन सी सुविधायें निकलीं हैं: 




* तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी।

* सभी रेलवे स्टेशनों तक ई-केटरिंग की सुविधा पहुंचाने की योजना है।

* एफएम रेडियो स्टेशंस से भी समझौता किया जाएगा, ताकि सफर के दौरान यात्री मनोरंजन कर सकें।

* ट्रेन के डिब्बों में जीपीएस-बेस्ड डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इसके जरिए यात्रियों को आने वाले स्टेशनों की जानकारी मिल जाएगी।

* महिलाओं के लिए आरक्षण कोटा में 33 फीसदी सब कोटा लाया जाएगा।

* तीर्थ स्थानों पर रेलवे स्टेशनों का सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलबंधु मैगजीन मुहैया कराई जाएगी। अब तक यह सिर्फ राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में होती है।

* रेलवे की दो ऐप्लिकेशंस के जरिए यात्रियों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाएगा

* टिकट कैंसल कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 होगा।

* ट्रेनों में नए और स्मार्ट कोच लगाए जाएंगे। इसमें सफाई और सुविधाओं के साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा:

* दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को भी सुविधाजनक बनाया ट्रेनों में नए और स्मार्ट कोच लगाए जाएंगे। इसमें सफाई और सुविधाओं के साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

* हम जननी सेवा भी शुरू कर रहे हैं। बेबी फूड, गर्म दूध और गर्म पानी ट्रेनों में ही उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।

* हर स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए कम से कम एक टॉइलट इसी साल मौजूद होगा।

* नए कोच के जरिए 65,000 बर्थ लगायी जा सकेगी।

* पैसेंजर ट्रेनों की देरी कई दशकों से समस्या का सबब बनी हुई है। इन ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे करने का लक्ष्य है:

ब्रॉड-गेज से मणिपुर और मिजोरम को जल्दी ही जोड़ा जाएगा।

* भारतीय ट्रेनों अब बायो टॉयलेट्स होंगे। साल के अंत तक 17 हजार बायो टॉयलेट होंगे। पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगड़ राजधानी में लगेगा।

* 2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।

* दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा।

* 400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।

* यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी। हेल्पलाइन नंबर 182 पर महिलाएं शिकायत दर्ज करवा सकेंगी।

* 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।

* मेक इंडिया के तहत 2 रेल इंजन कारखाने बनेंगे।

* बडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनेगी।

* व्हीलचेयर की ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी।

* महिला सुरक्षा - नई हेल्पलाइन का एलान।

* अगले तीन महीनों में फॉरेन कार्ड्स पर भी ई-रिजर्वेशन किया जा सकेगा।

* 139 हेल्पलाइन से ही टिकट कैंसिल कराए जा सकेंगे

* हर तत्काल के लिए थर्ड पार्टी एग्रीमेंट किया जाएगा। जो तत्काल के समय साइट हैक ना की जा सके।

* तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

* ट्रेनों में सफाई के लिए क्लीन माई कोच फैसेलिटी शुरू की जाएगी।

* सारथी सेवा शुरू जाएगी। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए ये सेवा शुरू की जाएगी।

* 408 स्टेशनों पर ई कैटरिंग की सेवा शुरूहोगी।

* आईआरसीटीसी खानपान सेवा में सुधार करेगी। बेबीफूड, हॉट वाटर की सुविधा स्टेशनों पर दी जाएगी।

* हर कैटेगरी में 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।

* टिकट पर ऑप्शनल इन्सोरेंस फैसेलिटी।

* बिजी रूट पर डबल-डेकर नाइट ट्रेन चलेंगी।

* अजमेर, अमृतसर, गया, सारनाथ, वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों के स्टेशनों का रिनोवेशन किया जाएगा।

* रेस्ट रूम में हर घंटे के हिसाब से बुकिंग होगी।

* अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड कॉरीडोर

* मुंबई में मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स से जोड़े जाएंगे।

* दिल्ली के रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे शुरू होगी। इसमें 21 स्टेशन होंगे।

* 2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।

* दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा।

* 400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।

* यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी।

* 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।

* सोशल मीडिया को डे-टू-डे वर्किंग में यूज करके ट्रांसपेरेंसी लाई जाएगी।

* 2020 तक सबको रिजर्वेशन और समय पर गाड़ियां चालने का लक्ष्य।

* तत्‍काल रि‍जर्वेशन काउंटर सीसीटीवी की नि‍गरानी में होंगे।

* अनरि‍जवर्ड के लि‍ए आएगा मोबाइल ऐप। रेलवे टि‍कट के लि‍ए लॉन्‍च करेगा स्‍मार्ट कार्ड।

* 1780 ऑटोमेटि‍क टि‍कट वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे।

* हर टि‍कट में होगा बारकोड ।

* सीनियर सिटिजन का कोटा 50 फीसदी तक बढ़ाया गया है। हर ट्रेन में 120 लोवर बर्थ सीट रि‍जर्व रखी जाएंगी।

* रि‍टायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है।

* पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलि‍सी भी दी जाएगी।
Read more ...

Wednesday 24 February 2016

खली ICU में भर्ती, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

बुरी तरह घायल हुए द ग्रेट खली को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। उत्तराखंड के हल्द्धानी में द ग्रेट खली रिटर्न्स शो में रेसलिंग के दौरान खली गंभीर रुप से घायल हो गए थे। 



खली को बृजलाल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक खली को 24 घंटे तक वाच किया जाएगा और फिलहाल खली को आराम की जरूरत है। खली के सिर में खुली चोट के अलावा गर्दन, छाती और दिमाग में चोट है। खली ने रीढ़ की हड्डी में भी दर्द बताया है।

खली को हल्‍द्वानी से देहरादून रवाना कर ‌दिया गया है। जहां से वह सहस्रधारा हैलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रेसलिंग के दौरान खली से फाइट करने तीन-तीन विदेशी रेसलर पहुंचे। उन्होंने खली पर लात-घूसे और कुर्सियों से प्रहार किया। जिससे खली बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read more ...

सनी लियोनी और 'संस्कारी' आलोक नाथ स्क्रीन पर आए एक साथ

आपने कभी सोचा था कि कभी 'संस्कारी' आलोक नाथ सनी लियोनी के साथ स्क्रीन पर आ सकते हैं? लेकिन ऐसा अब सच हो गया है।



जी हां, सनी लियोनी और आलोक नाथ दोनों का एक विडियो आया है। यह विडियो काफी फनी है लेकिन इसके पीछे काफी अच्छा मैसेज भी है। इससे पहले हम आपको कुछ बताएं, आप खुद ही देख लीजिए ये विडियो-



Read more ...

Monday 22 February 2016

राजपूतों ने भी किया आरक्षण के लिए आंदोलन का ऐलान

उग्र हुए जाट आंदोलन के बीच अब राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण मांग की हुंकार भर दी है। राजपूतों के अग्रणी संगठन श्री राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे डाली है। 



करणी सेना ने जयपुर में आंदोलन शुरू किये जाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि राजपूत आरक्षण महाआंदोलन राष्ट्रीय स्तर का होगा। इस आंदोलन की शुरुआत राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ की जायेगी। अब तक आरक्षण की मांग को शान्तीपूर्ण और अनुशासन के तरीके से सरकार तक पहुंचाया है, लेकिन अब तक उन्हें आरक्षण के नाम पर सिर्फ मीठी गोली ही मिली। अब अनुशासन की परीक्षा ख़त्म हो गई है। लिहाज़ा करणी सेना ने फैसला लिया है कि अब मांगों को उग्र आंदोलन के ज़रिये ही मनवाया जाएगा।

ये हैं मांगें: पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कृषक राजपूत वर्ग को आरक्षण देने का निर्णय लिया था। लेकिन आज तक कृषक राजपूत आरक्षण नहीं दिया गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से लैगून करवाया जाए।

पूर्व में ओबीसी आयोग और सरकारों की ओर से हुए सर्वे के आधार पर राजपूत समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन इस सिलसिले में भी कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया।

पाक विस्थापित नागरिकों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए जिसकी अनुशंसा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रपति से भी की जा चुकी है।
Read more ...

हरियाणा सरकार ने माना जाट आंदोलन में हुईं 16 मौतें

जाट आरक्षण आंदोलन में अब तक 16 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हरियाणा सरकार शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि सरकार हिंसक हुए आंदोलन में हुई मौतों से बेहद दुखी है।



उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण पर विचार करने के लिए केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाई की जाएगी।

शिक्षा मंत्री का कहना है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, दिल्ली-मथुरा रोड खुल गए हैं और कई रेलवे ट्रैक खाली करा लिए गए हैं। कुछ दिनों में हालात एकदम सामान्य हो जाएंगे।
Read more ...