Social Profiles

Sunday 31 January 2016

गन्ने का रस इतना फायदा दे सकता है, यह आपने सोचा भी नहीं होगा

थकान से भरे दिन में एक गिलास गन्ने का रस मिल जाए तो आपको स्वाद भरी ताजगी मिल जाती है. लेकिन शायद आप में से कम ही लोगों को पता होगा कि इस रस में सेहत को फायदा पहुंचाने वाले कई रहस्य छुपे हैं.

गन्ने का रस बहुत ही सेहतमंद और गुणकारी पेय है. इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनसे हड्डि‍यां मजबूत बनती हैं और दांतों की समस्या भी कम होती है. गन्ने के रस के ये पोषक तत्व शरीर में खून के बहाव को भी सही रखते हैं. वहीं इस रस में कैंसर व मधुमेह जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने की ताकत भी होती है.



गन्ने का रस पीने से होंगे ये फायदे :

कैंसर से बचाव -
गन्ने के रस में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और मैग्नेशियम की मात्रा इसके स्वाद को क्षारीय (खारा) करती है, इस रस में मौजूद यह तत्व हमें कैंसर से बचाते हैं. गन्ने का रस कई तरह के कैंसर से लड़ने में सहायक है. प्रोस्टेट और स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर से लड़ने में भी इसे कारगर माना जाता है.

पाचन को ठीक रखता है -
गन्ने के रस में पोटैशियम की अधिक मात्रा होने की वजह से यह शरीर के पाचनतंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है. यह रस पाचन सही रखने के साथ-साथ पेट में संक्रमण होने से भी बचाता है. गन्ने का रस कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.

ह्रदय रोगों से बचाव -
 यह रस दिल की बीमारियों जैसे दिल के दौरे के लिए भी बचावकारी है. गन्ने का रस से शरीर में कॉलेस्ट्रोल और ट्राईग्लिसराइड का स्तर गिरता है. इस तरह धमनि‍यों में फैट नहीं जमता और दिल व शरीर के अंगों के बीच खूब का बहाव अच्छा रहता है.

वजन कम करने में सहायक -
 गन्ने का रस शरीर में प्राकृतिक शक्कर पहुंचाकर और खराब कॉलेस्ट्रोल को कम करके आपका वजन कम करने में सहायक होता है. इस रस में घुलनशील फाइबर होने के कारण वजन संतुलित रहता है.

डायबिटीज का इलाज  -
गन्ना स्वाद में मीठा और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है. इसमें कम ग्लाइसीमिक इंडेक्स की वजह से यह मधुमेह के रोगियों के लिए अच्छा होता है.

त्वचा में निखार लाता है -
गन्ने के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHAs) पदार्थ होता है, जो त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करता है और इसमें कसाव लेकर आता है. AHA मुहांसों से भी राहत पहुंचाता है, त्वचा के दाग कम करता है, त्वचा को नमी देकर झुर्रियां कम करता है. गन्ने के रस को त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. बस इतना प्रयास करने पर ही आपकी त्वचा खिली-खि‍ली और साफ नजर आएगी.
Read more ...

सस्ती हुई रसोई गैस, जानिए कितनी

गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में कटौती की है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 83 रुपये तो कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 163 रुपये की कमी की है। नई कीमतें एक फरवरी से लागू होंगी।



आईओसीएल के अधिकारी विकास गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें कम होने के बाद यह फैसला लिया गया है। कीमतों में कटौती का सीधा फायदा उन उपभोक्ताओं को होगा जो सब्सिडी नहीं ले रहे।
Read more ...

7 विकेट से जीता भारत, टी-20 सीरीज पर 3-0 से किया कब्‍जा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीन टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान कंगारुओं को 7 विकेट से करारी शिकस्‍त दी। 198 रनों के लक्ष्‍य को भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। इस रोमांचक मुकाबले में सुरेश रैना ने आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया।


198 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि धवन 9 गेंद पर 26 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों लपके गए, लेकिन उनके बाद कोहली ने रोहित का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की शानदार साझेदारी की।

एक समय मैच पूरी तरह से भारत के पाले में था, लेकिन बोयस ने 52 रन पर रोहित और फिर 50 रन के निजी स्‍कोर पर विराट को आउट करके मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया। लेकिन इसके बावजूद रैना और युवराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। रैना ने 25 गेंदों पर 49 जबकि युवराज ने 12 गेंदों में 15 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतने के बाद बल्‍लेबाजी करने उतरे कंगारु बल्‍लेबाज शुरू से ही आक्रामक दिखाई पड़े। हालांकि नेहरा ने विकेट के पीछे ख्‍वाजा (14) को आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि दूसरे छोर पर वॉटसन तेज खेलते हुए आगे बढ़ रहे थे। अश्‍विन ने मार्स (9) और युवराज ने मैक्‍सवेल (3) को आउट करके मेजबानों पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगाया, लेकिन वॉटसन 60 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्‍कोर की तरफ अग्रसर रखा।

हैड (26) को जड़ेजा जबकि क्रिस लेयन (13) को बूमरा ने पवेलियन की राह दिखाई। वॉटसन 69 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे।
Read more ...

Thursday 28 January 2016

भारत के इस वर्ल्ड क्लास ट्रेन से चोरी हुए नल, साबुन और टॉयलेट किट

इस ट्रेन को मोदी ने 22 जनवरी को वाराणसी से फ्लैग ऑफ किया था। गुरुवार को ये ट्रेन दूसरी बार दिल्ली से वाराणसी आई। जब साफ-सफाई के लिए ट्रेन यार्ड पहुंची, तो कर्मचारियों को कई टोटियां और साबुन किट गायब मिले। पैसेंजर्स महामना एक्सप्रेस में लगे सामानों को निकाल कर ले जा रहे हैं।


इंडिया की सबसे मॉर्डन ट्रेन महामना एक्सप्रेस में चोरी का मामला सामने आया है। VIS-IN ट्रेन के स्लीपर कोच से टोटियां और टॉयलेट किट चोरी हो गई हैं। कुछ और सामान भी गायब हैं. जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच-पड़ताल कर रही है।




Read more ...

मरने को मुझे जमीन पर छोड़ दिया था: स्मृति ईरानी

समाज में बेटी के पैदा होने को अभिशाप मानने वाले लोगों के लिए देश की सबसे युवा कैबिनेट मंत्री की कहानी शर्मसार करने के लिए काफी है. नरेंद्र मोदी की सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी जब पैदा हुईं थीं तो घर के ही लोगों ने उनकी मां को ताने मारने शुरू कर दिए थे. उनकी मां को हमेशा कहा जाता था—बेटी अभिशाप है.

लेकिन आज वे जिंदा हैं और देश की ताकतवर मंत्रियों में शुमार की जाती हैं तो उसका श्रेय प्रगतिशील सोच वाले उनके माता-पिता को जाता है. बचपन में एक बार स्मृति गंभीर बीमारी से ग्रस्त थीं. ऐसी स्थिति में परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें बिना किसी वस्त्र के जमीन पर छोड़ दिया था ताकि मर-खप जाए. 


स्मृति इंडिया टुडे के साथ उस घटना का स्मरण करती हैं, ''मेरी माता जी ने विरोध किया तो उन्हें कहा गया कि बेटी है और मर जाएगी तो तुम्हारी जिंदगी आसान हो जाएगी. पिता जी घर में सबसे छोटे थे. उन्होंने भी विरोध किया. माता-पिता के प्रगतिशील सोच की वजह से ही आज मैं यहां पहुंची हूं. ''

दिल्ली के ही गरीब परिवार में पैदा हुई स्मृति की शुरुआती पढ़ाई उनके ही शब्दों में 'टेंट वाले सरकारी स्कूल' में हुई है. मुफलिसी के दिन कैसे थे, स्मृति आज भी जब उसे याद करती हैं तो चेहरे पर दर्द साफ झ्लकता है. वे कहती हैं, ''मैंने जिंदगी में वे दिन देखे हैं. जब मैं पांचवीं या छठी क्लास में थी. तब पायलट पेन नया-नया आया था. मेरे पास वह पेन खरीदने का पैसा नहीं था. मैं वहां से आई हूं. मैं लोगों को समझ नहीं पाती क्योंकि मैं ऐसी स्थिति से आई हूं. जब आप उन परिस्थितियों से आते हैं तो वाकई बहुत अच्छा लगता है. '' तीन बहनों में सबसे बड़ी स्मृति ने जब अपने दम पैरों पर खड़ा होने के लिए दिलवालों की दिल्ली छोड़ मायानगरी मुंबई का रुख किया तो उन्हें वहां मैकडोनल्ड्स में झाडू-पोंछा और वेटर का भी काम करना पड़ा, लेकिन उनका आत्मविश्वास नहीं डिगा. पर उन्हें पहचान मिली टीवी लाइन में जब उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी धारावाहिक में तुलसी की भूमिका अदा की. आज भी वे इसी उपनाम से जानी जाती हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले वे पत्रकारिता में भी हाथ आजमा चुकी थीं. वे बताती हैं, ''मीडिया लाइन में काम किया है. बोरिंग टीवी इंटरव्यू लिए. घंटों इंतजार किया. मुझे सबसे खराब तब लगता था जब 11 बजे कुछ इंटरव्यू या खबर लेकर आती थी और संपादक कहते थे डेडलाइन 12 बजे तक है. ''

अब देश की युवा कैबिनेट मंत्री ईरानी अपने राजनैतिक करियर के बारे में कहती हैं, ''मैं राजनीति में राजनीति करने नहीं आई. विधिवत मुझे मेंबर बनना पड़ा इसलिए बीजेपी की मेंबर बनी, वरना संघ और समाज सेवा का काम मैं पहले से करती आ रही थी. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार की तीसरी पीढ़ी से हूं. '' लेकिन राजनीति के बारे में उनका ख्याल परिवार की अन्य दो पीढिय़ों से अलग है. वे कहती हैं, ''परिवार की सोच थी कि सेवा भाव से काम करना है तो सामजिक क्षेत्रों में ही रहो, राजनीति में क्यों जा रही हो? लेकिन मैंने देखा है, पॉलिसी में परिवर्तन तभी आता है जब आप पॉलिसी का हिस्सा बनें. वह राजनीति से ही संभव है. मैं सही मायने में बदलाव चाहती थी. '' अपनी राजनैतिक सफलता पर वे कुछ इस अंदाज में चुटकी लेती हैं, ''मैं हमेशा कहती हूं कि जो मीडिया में राजनीति को आसानी से हैंडल कर ले वह राजनीति को बड़ी आसानी से हैंडल कर सकता है. ''
Read more ...

मुंबई: जुहू पर बहकर पहुंची व्हेल, देखने के लिए उमड़ी भीड़

मुंबई के जुहू चौपाटी पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक मरी व्हेल समंदर तट पर आ गई। लोगों का कहना है कि ये व्हेल धीरे-धीरे किनारे की तरफ आ रही थी।

पहले तो लोगों को ये डर भी लग रहा था की कहीं ज़िंदा न हो। जांच करने पर पता चला कि ये ब्रुढी व्हेल है। इसकी लम्बाई करीब 35 फ़ीट है और वजन 20 टन है। यह व्हेल मर चुकी है और किसी तरह बहकर यहां पहुंच गई। मछली देखने के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि पुलिस को हालात संभालने पड़े।

Read more ...

शनि शिंगणापुर के बाद अब हाजी अली दरगाह में प्रवेश के लिये महिलाओं का प्रदर्शन

महाराष्ट्र में शनि शिंगणापुर में पूजा करने के लिए लड़ाई लड़ रही महिलाओं के अलावा मुंबई के हाजी अली दरगाह में भी महिलाओं ने प्रवेश के लिए लड़ाई शुरू कर दी है। 


दरगाह के एक प्रतिबंधित एरिया में जाने के लिए मांग कर रही महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन के बीच कहा कि यह धर्म नहीं ‘पितृसत्ता’ है जो महिलाओं पर प्रतिबंध लगाता है।

उन्होंने कहा, ‘यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। संविधान ने आपको समान अधिकार दिया है, इस्लाम संविधान का समर्थन करता है।’ बता दें कि दरगार के एक पवित्र स्थल पर महिलाओं के जाने पर पाबंदी है जिसे लेकर मुकदमा चल रहा है। फिलहाल यह मुकदमा मुंबई हाई कोर्ट में है।
Read more ...

भारत की इस मिसाइल से कांपता है चीन और पाक

लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल भारत के पास भी है। अग्नि 5 से हिंदुस्तान ना सिर्फ लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है बल्कि अग्नि 5 जैसे मिसाइलों से भारत को एक नई शक्ति मिली है। अग्नि 5 की बनावट से लेकर इसकी ताकत तक की हर तरफ चर्चा होती है।

अग्नि-5 चीन सहित आधे यूरोप तक ये एटम बम गिरा सकता है। यानि इसके दायरे में पाकिस्तान बीजिंग, शंघाई, तेहरान, मनीला, बैंकाक और जकार्ता आ सकते हैं। अग्नि-5 को एमआईआरवी यनी (मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री वीइकल) मिसाइल भी कहते हैं क्योंकि अग्नि-5 कई दिशाओं में एक साथ निशाना लगा कर छोड़ी जाने वाली मिसाइल है। अग्नि-5 का रॉकेट सिर के हिस्से में दो मीटर चौड़ा है जिसमें 3 से 5 मिसाइल वॉरहेड यानी विस्फोटक शीर्ष डाले जा सकते हैं।



कुछ वक्त पहले जब भारत ने इस मिसाइल का परीक्षण किया तो अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, इजराइल और ब्रिटेन के बाद इस तकनीक को हासिल करने वाला भारत सातवां देश बन गया था।

अग्नि-5 यह मिसाइल 20 मिनट में 5,500 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है। इस पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मिसाइल का वजन 50 टन है जबकि इसकी लंबाई 17.5 मीटर है। ये एक टन का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

अग्नि-5 में RING LASER GYROSCOPE यानि RLG तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। भारत में ही बनी इस तकनीक की खासियत ये है कि ये निशाना बेहद सटीक लगाती है।

कैसे वार करती है अग्नि-5? अग्नि-5 का खास इंजन तीन स्तरों पर काम करता है। दागे जाने के बाद दो स्तरों पर लगे इंजन मिसाइल को अंतरिक्ष तक ले जाते हैं। अंतरिक्ष के ज़ीरो ग्रेविटी हालात में मिसाइल पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए आगे का सफर तय करती है और दूसरे महाद्वीप पर मौजूद टारगेट के करीब पहुंचती हैं। इसके बाद तीसरे स्तर का इंजन दहक उठता है और अग्नि-5 मिसाइल धरती की तरफ लौटती है।

दुश्मन को खबर लगने से पहले ही अग्नि-5 अपने टारगेट को तबाह कर सकती है। जब से हिंदुस्तान ने इसका परीक्षण किया है, तब से चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ी है। अगर मिसाइल की तुलना में पाकिस्तान की बात करें तो वो कहीं भी नहीं खड़ा होता है। पाकिस्तान के पास लंबी दूरी तक मारने करने वाली कोई भी मिसाइल नहीं है। अलबत्ता पिछले साल पाकस्तान ने शाहीन-3 का टेस्ट किया था, जिसकी मारक क्षमता सिर्फ 2750 किमी ही है यानि अग्नि-5 के मुकाबले आधा है।
Read more ...

कम्प्यूटर साइंस की छात्रा ने आगरा की महिला के साथ रचाई शादी

फरीदाबाद के एक सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने कथित तौर पर 25 वर्षीय महिला के साथ 'शादी' कर ली है। बताया जा रहा है कि जिस महिला से शादी की है वह आगरा की रहने वाली है। 


मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्प्यूटर साइंस में पढ़ाई करने वाली फाइनल वर्ष की छात्रा ने 4 जनवरी को घर छोड़ दिया। जिसके बाद, 15 जनवरी को उसके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उसे अगवा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।

लड़की के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके फोन कॉल्स की डीटेल्स निकलवाईं। उसे आगरा के देवरी में एक महिला के घर में ट्रेस किया।

तीन दिन पहले, यह लड़की देवरी में कॉस्मेटिक शॉप चलाने वाली 25 वर्षीय महिला के साथ एसडीएम और सारन पुलिस स्टेशन इंचार्ज के सामने पेश हुई और उसने दोनों के बीच शादी का 'हलफनामा' पेश किया। पुलिस का कहना है कि जबकि, समलैंगिक शादी देश में गैर-कानूनी है, फिर भी क्योंकि दोनों ही व्यस्क हैं, इसलिए वे उन्हें साथ रहने से नहीं रोक सकते।
Read more ...

भारत के लिए भी खतरा बन सकता है ज़ीका वायरस- WHO

विश्व स्वास्थय संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि ज़ीका वायरस भारत के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इसलिए समय से पहले बचाव के उपाय कर लेने चाहिए। डब्लूएचओ ने कहा है कि ज़ीका वायरस एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। इसी मच्छर से डेंगी और चिकिनगुनिया जैसे घातक वायरल बुखार भी फैलते हैं। डेंगी नें भारत में पिछले चार-पांच सालों में काफी कहर बरपाया है।


इसलिए आशंका है कि ज़ीका भारत पर भी असर कर सकता है। ज़ीका वायरस अमेरिका के 22 देशों और ब्राजील में हजारों गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर हमला कर चुका है। ज़ीका से समय पूर्व बचाव के लिए केंद्रीय स्वाथ्य विभाग ने सेंटर फॉर कम्यूनिकेबल डिसीज (सीडीसी) को चिट्ठी लिख कर वायरस से संक्रमित मरीज की जांच के लिए टेस्टिंग किट की मांग की है। इसके अलावा सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी अनुरोध किया है कि ज़ीका वायरस से संबंधित गाइड लाइंस, इलाज और बचाव के लिए भारत के लिहाज से मदद करे।
Read more ...

देश में यहां पर बनेंगी पहली 20 स्मार्ट सिटीज

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पहली 20 स्मार्ट सिटीज का ऐलान कर दिया है। नायडू के मुताबिक, कॉम्पिटीशन के आधार पर इन शहरों का सिलेक्शन हुआ है। इस लिस्ट में यूपी, बिहार और प. बंगाल जैसे राज्यों से एक भी शहर नहीं है। जबकि एमपी से तीन शहर इसमें शामिल हैं। मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में 97 ऐसे शहरों का नाम बताया था।


ये 20 सिटीज, जिन्हें फर्स्ट फेज में बनाया जाएगा स्मार्ट:
1. भुवनेश्वर 2. पुणे 3. जयपुर 4. सूरत 5. कोच्चि 6. अहमदाबाद 7. जबलपुर 8. विशाखापट्टनम 9. सोलापुर 10. दावणगेरे 11. काकीनाड़ा 12. नई दिल्ली, 13 इंदौर, 14. कोयम्बटूर,15. बेलगाम, 16. उदयपुर, 17. गुवाहाटी, 18. लुधियाना 19. चेन्नई 20. भोपाल

कैसे होगी प्रोजेक्ट फंडिंग और क्यों है स्मार्ट सिटीज पर फोकस:
फर्स्ट फेज में 20 और अगले हर दो साल में 40-40 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। हर स्मार्ट सिटी को अगले पांच साल तक केंद्र सरकार हर साल 100 करोड़ रुपए देगी। अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के कॉन्सेप्ट नोट के मुताबिक, देश में अभी शहरी आबादी 31 फीसदी है, लेकिन इसकी भारत के जीडीपी में हिस्सेदारी 60 पर्सेंट से ज्यादा है। एक अनुमान है कि अगले 15 साल में शहरी आबादी की जीडीपी में हिस्सेदारी 75 पर्सेंट होगी। इस वजह से 100 स्मार्ट सिटीज बनाने का टारगेट रखा गया है।

सिलेक्शन के बाद क्या होगा?
 मंत्री के मुताबिक, सिलेक्ट शहरों को पहले साल 200- 200 करोड रुपए और बाद में तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्पेशल प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसमें केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट की हिस्सेदारी रहेगी।
Read more ...

कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ी दुर्घटना [ वीडियो ]


Read more ...

Wednesday 27 January 2016

बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर, ये है टॉप 10 अमीरों की लिस्ट

 माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर दूसरी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। वेल्थ-एक्स कंपनी द्वारा जारी की गई सबसे अमीर लोगों में आईटी की दुनिया के बादशाह गेट्स 87.4 अरब डॉलर यानी करीब 5.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नंबर एक पर हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के अमाचिओ ओर्टेगा है जिनके पास 4.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।
तीसरे स्थान पर ब्रेकशिरे हथवे के वॉरेन बफेट हैं जिनके पास 4.1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।
> चौथे स्थान पर 3.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अमेजन के जैफ बेजॉन हैं।
> पांचवें स्थान पर 3.2 लाख करोड रुपये की संपत्ति के साथ कोच इंडस्ट्रीज के डेविड कोचल हैं।
> छठे स्थान पर कोच इंडस्ट्रीज के चार्ल्स कोच हैं।
> सातवें स्थान पर ओरेकल कॉरपोशन के लैरी एलिसन हैं।
> आठवें स्थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग हैं जिनकी संपत्ति 2.9 लाख करोड़ रुपये है।
> लिस्ट में ब्लूमबर्ग ग्रुप के माइकल ब्लूमबर्ग को नौवां स्थान और दसवां स्थान रिटेल कंपनी आईकेईए के इनग्वार कम्पर्ड को मिला है।
Read more ...

डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के घर पर MCD कर्मचारियों ने कूड़ा फेंका

राजधानी में एकबार फिर आने वाली बदबूदार आफत आ गई है। दिल्ली की एमसीडी के 20 संगठनों से जुड़े करीब डेढ़ लाख कर्मचारी ने बकाया सैलरी की मांग को लेकर तीन दिनों की हड़ताल कर दी हैं।

आज कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन है। विऱोध जताने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के घर पर पहुंच गए और कूड़ा फेंक दिया। विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

Read more ...

शकीरा के इस गाने ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 1 अरब लोगों ने देखा

हॉलीवुड पॉप सिंगर शकीरा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस बीच इनके एक गाने ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

यह सॉन्ग है 2010 फीफा विश्व कप का आधिकारिक थीम सॉन्ग 'वाका-वाका'। इसे यूट्यूब पर एक अरब लोगों ने देखा है। इसके बाद ऐसा करने वाली शकीरा तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गई हैं। इनसे पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

शकीरा ने ट्वीट किया कि वाह! वाका वाका को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी।
Read more ...

अजित डोवाल ने मंगायी रोहित बेमुला मामले की खुफिया रिपोर्ट, हुआ ये बड़ा खुलासा

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित बेमुला की आत्महत्या का मामला अब एक नया मोड़ लेता दिखायी दे रहा है। अभी तक तमाम संगठन रोहित बेमुला को दलित जाति का बता कर उसके साथ भेदभाव बरतने के आरोप लगा रहे हैं। कई संगठनों ने रोहित की आत्महत्या और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति के व्यवहार को लेकर आंदोलन और बंद का आह्वान भी किया।


इस अतिसंवेदनशील मुददे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने खुफिया विभाग से जो रिपोर्ट मंगवायी है वो यह बताती है कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर सरकार को बदनाम करने के लिये रोहित बेमुला को 'दलित' बताया है। जब कि उसकी मां के सरकारी दस्तावेजों के अनुसार उसका पूरा परिवार पिछड़ी जाति में दर्ज है। इस बारे में रोहित की दादी राघम्मा का विडियो स्टेटमेंट भी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के साथ संलग्न किया गया है।

जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार के ऑफिस का एक ऐसा भी सुबूत दिया गया है जिसमें रोहित बेमुला की मां वी. राधिका ने स्वंय को 'वाडेरा' पिछड़ी जाति का परिवार घोषित किया है। ऐसा समझा जाता है कि आंध्र और केंद्र सरकार अब उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है जो रोहित को दलित बताकर सरकार के खिलाऱ देश व्यापी आंदोलन खड़ा करने की मंशा रखते हैं।
Read more ...

Tuesday 26 January 2016

भारत ने धूमधाम से मनाया 67वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखी हिंदुस्तान की ताकत


67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजपथ दुल्हन की तरह सजा था, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से तिरंगा फहराया और उसके बाद सैनिकों की टुकड़ियों और झांकियों का जो सिलसिला शुरु हुआ उसने सबका दिल जीत लिया। इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद भारत की सांस्कृतिक विरासत के कायल हो गए।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पहली बार 120 महिला जवानों का वूमेन डेयरडेविल्स दस्ते ने दिल जीत लिया। पहली बार परेड में विदेशी जवानों का दस्ता देखने को मिला। फ्रांस के दस्ते ने परेड की अगुवाई की। 26 साल बाद सेना का डॉग स्कावड भी परेड में शामिल हुआ। वहीं पीएम मोदी के मिशन डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्वच्छता मिशन की झांकी परेड में शामिल हुई।

राजपथ पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में किसी भी प्लेन के टेक ऑफ करने और लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई थी। गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट पर शहीदों को सलामी दी और राजपथ पर लोगों का अभिवादन किया।


भारतीय सांस्कृतिक विरासत के कायल हुए ओलांद

प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले इंडिया गेट पर पहुंचे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया। इस मौक पर पीएम ने शानदार पगड़ी पहनी हुई थी। उसके बाद पीएम मोदी का काफिला राजपथ पर पहुंचा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका दूसरा गणतंत्र दिवस है। राष्ट्रपति की आगवानी करने के बाद पीएम मोदी सलामी मंच पर गये और ओलांद के साथ बैठकर परेड देखी।

ये पीएम मोदी की कू‍टनीतिक सफलता ही है कि पिछले साल अमेरिका और इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बने। ओलांद के लिए खास बुलेट प्रूफ केबिन बनाया गया। यहां से उन्‍होंने राजपथ पर भारत की सांस्कृतिक और सामरिक ताकत का जमकर लुत्फ उठाया। राष्ट्रपति ओलांद गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले फ्रांस के पांचवें नेता हैं।

पहली बार दिखी विदेशी सेना के जवानों के दस्ते की झलक


 गणतंत्र दिवस पर खास रहा फ्रांसिसी सेना के जवानों का दस्ता। परेड की शुरुआत में ही फ्रांस का मिलिट्री बैंड का दस्ता आया। म्यूज़िक ऑफ इंफैंट्री के 48 संगीतकारों के इस दस्ते का नेतृत्व मेजर जौं क्लौड लुबेहुए कर रहे थे। फ्रांस के बैंड में सैनिकों की गॉर्ड ऑफ ऑनर सुरक्षा में फ्रेंच रेजिमेंट शामिल था।

दस्ते में फ्लैग रेजिमेंट के जीते गए युद्ध अंकित किए गए थे। इसके बाद फ्रांसी की सेना का दस्ता राजपथ पर निकला । फ्रांस की 35 इंफैंट्री रेजिमेंट के दस्ते में 75 सैनिक थे, जिसका नेतृत्व कर्नल पॉल ब्यूरी कर रहे थे। इस रेजिमेंट की स्थापना 1604 में डे नेमोंड ने की थी। रेजिमेंट ने कई गौरवशाली युद्धों और अभियानों में हिस्सा लिया है।

26 साल बाद सेना का डॉग स्क्वाड दस्ता गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल


BSF का 56 ऊंटों का दस्ता भी आज की परेड में शामिल किया गया। इस दस्ते ने 1965 और 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। राजस्थान और गुजरात की सीमा पर ये दस्ता चौकस निगाहें रखता है। दस्ते का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चौधरी ने किया। 26 साल बाद सेना का डॉग स्क्वाड भी रिपब्लिक डे परेड में शामिल हुआ। श्वान दस्ते का नेतृत्व कैप्टन अनुराग चंद्र ने किया। इस डॉग स्कवाड को बारूद, माइन पहचानने और पीछा करने की ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं ग्वालियर लांसर की पोशाक में 51 घुड़सवारों का दस्ता भी आज राजपथ पर शान से गुजरा। कैप्टन अनंत राजपुरोहित ने इस दस्ते का नेतृत्व किया।

61 कैवलरी दुनिया में अपनी तरह का अकेला सक्रिय घुड़सवार दस्ता है जिसने युद्ध और खेल में अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है।  

राजपथ पर महिला जवानों ने दिखाया दम

 राजपथ की परेड में इस बार CRPF की महिला बटालियन ने महिला शक्ति का दमखम दिखाया। इस महिला बटालियन के मार्टिन दस्ते में 148 महिला जवान शामिल थी। दस्ते की कमान असिस्टेंट कमांडेंमट मीनाक्षी सिंह ने संभाली थी। NCC का महिला दस्ता भी परेड का हिस्सा बना। NCC कैडेट का बैंड भी परेड में शामिल किया गया। महिला दस्ते के अलावा डेयरडेविल्स ने भी परेड देखने आई जनता सहित सभी VVIP लोगों का मन जीत लिया।



राजपथ पर दिखी हिंदुस्तान की ताकत

एक बाइक पर हेलीकॉप्टर का रूप लेकर करतब दिखाते जवानों को देखकर लोग हैरान रह गए। इसके बाद बाइक पर सवार 22 डेयरडेविल्स ने कमल का फूल वाला स्टेट पेश किया। इसके बाद जब तिरंगे के साथ नौ डेयरडेविल्स का दस्ता गुजरा तो पूरा राजपथ तालियों की आवाज़ से गूंज उठा।
Read more ...

‘भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन कोई तारीफ नहीं करता’

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बाद पहली बार भारत पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा। ट्रम्प ने सोमवार को सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।


चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के बाद ट्रम्प ने पहली बार भारत के बारे में अपनी सोच की झलक पेश की है जबकि वह अपने भाषणों में चीन, मेक्सिको और जापान जैसे कई देशों की खुलकर आलोचना कर चुके हैं। ट्रम्प ने कहा, वह चीन की शुरूआत थी। वह भारत की शुरूआत थी, वैसे भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कोई इसके बारे में बात नहीं करता।

सीएनएन को सितंबर 2007 में दिए साक्षात्कार का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा, लेकिन वह चीन की शुरूआत थी। वह भारत की शुरूआत थी। मैंने आपसे जो कहा था, उसकी ओर नजर डालिए। मैंने आपको जो कुछ भी बताया था, सब ठीक निकला, भले ही वह इराक के बारे में कही गई बात हो, ईरान की बात हो, चीन की बात हो, भारत की बात हो या जापान की बात हो।

ट्रम्प ने कहा, इस देश की ओर देखिए। हम एक ऐसी बड़ी शक्ति थे जिसका सम्मान पूरा विश्व करता था लेकिन अब हम कुछ हद तक हास्य का पात्र बन गए हैं। उन्होंने कहा, लोग अचानक चीन, भारत और अन्य स्थानों के बारे में बात कर रहे हैं, फिर भले ही वह आर्थिक दृष्टिकोण की ही बात क्यों न हो। अमेरिका काफी नीचे आ गया है। संयुक्त राज्य :अमेरिका: काफी नीचे आ गया है जो बहुत, बहुत दु:ख की बात है। हमारा सम्मान नहीं किया जा रहा।
Read more ...

व्हाट्सएप यूज करने वाले जरूर पढें यह खबर

व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लांच करने वाला है जिससे फेसबुक और व्हाट्सएप को एक साथ इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इस इंटीग्रेशन से फेसबुक यूज़ करना और आसान हो जायेगा। एंड्रायड डेवलपर जेवियर सैंटोस के मुताबिक एंड्रायड के लिए बनाए गए व्हाट्सएप के नये वर्जन में यह सुविधा होगी।

यूजर्स अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे। फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले वक्त में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास सही साबित होने वाले हैं।

Read more ...

ये है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार, एक साथ दौड़ सकते हैं 10 घोड़े

भारत अपने विशाल किलों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। शायद आपको पता न हो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार भी भारत में है। यह है राजस्थान के उदयपुर में बने कुंभलगढ़ किले में। 30 किमी में फैले इस किले को 15वीं सदी में राणा कुम्भा ने बनवाया। 15 साल में बना यह किला 1,914 मीटर की ऊंचाई पर क्रेस्ट शिखर पर है।

रात दिन होता था काम
 इस दीवार को बनाने के लिए रात दिन काम चला। रात में रोशनी के लिए रोज 50 किलो घी और 100 किलो रूई लगता था।

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी न मार सके पैर
 किले की सुरक्षा के लिए सात गेट बनाए गए हैं जिसे आज तक कोई भेद नहीं सका। इस किले में ऊंचे स्थानों पर महल, मंदिर व इमारतें बनी हैं।.

किले के अंदर हैं 360 मंदिर 
अंदर कुल 360 मंदिरों का समूह है जिसमें, 300 जैन मंदिर और 60 हिन्दू मंदिर हैं।

 वास्तु शास्त्र के अनुसार बना किला 
वास्तु शास्त्र के नियमानुसार बने इस किले में एंट्री गेट, दीवारें, जलाशय, एमरजेंसी गेट, महल, मंदिर, आदि बने हैं।

संकट में यहीं ठहरा था राजपरिवार 
 वीर महाराणा प्रताप का जन्म यहीं हुआ। मेवाड़ पर हुए आक्रमणों के समय राजपरिवार इसी किले में रहा।

 उस समय भी था महल में AC 
बादल महल की बनावट ऐसी है कि यहां उस समय भी पाइपों के जरीए अंदर तक ठंडी हवाएं आती थीं। कमरों में बनी जालियों से रानीयां दरबार की कार्यवाही देखती थीं।  
वन अभ्यारण्य के लिए है फेमस 
कुम्भलगढ़ में, चार सींगों वाले हिरन, काला तेंदुआ, जंगली सूअर, भेड़ियों, भालू, सियार, सांभर हिरन, चिंकारा, तेंदुओं, जंगली बिल्ली देखे जा सकते हैं।

लाइट-साउंड शो है सबसे फेमस 
यहां होने वाले लाइट और साउंड शो में चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घोड़ों के दौडने और तोपों की गर्जना लोगों का मन मोह लेती है।

 सिर्फ एक बार आया संकट 
मुगल सेना से मिली जान की धमकी के बाद 3 महिलाओं ने बताया था गुप्त द्वार। फिर भी घुसने में नहीं मिली सफलता और टल गया संकट।  

धोखा देने पर दीवार में जिंदा चुनवाया 
जब राजा को उन महिलाओं के बारे में पता चला तो उन्होंने तीनों को किले के द्वार पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया। 

 अकबर भी लौटा खाली हाथ 
 पहले अकबर फिर उसके बेटे सलीम ने भी इस किले पर फतह करने की सोची लेकिन दोनों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
Read more ...

पद्मश्री सम्मान मेरी कड़ी मेहनत का फल: प्रियंका चोपड़ा

अपने अमेरिकन टीवी शो के लिए पहला पुरस्कार जीतने के बाद पद्म सम्मान पाकर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके लिए यह सब सपने के सच होने जैसा है और राष्ट्रीय सम्मान उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. 
 
प्रियंका ने बताया, ' 'दिल धड़कने दो' से 'बाजीराव मस्तानी' तक और 'क्वांटिको' के लिए पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड पाने तक और अब पद्मश्री.... मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि मैं किन एहसास से गुजर रही हूं. मुझे लगता है कि जैसे मेरा सपना सच हो गया है.' 

प्रियंका ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह सब मेरी कड़ी मेहनत का फल है. मैं अपने काम को कभी हलके में नहीं लेती.' आपको बता दें कि प्रियंका को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जाएगा.
Read more ...

सरबजीत फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में ऐश्वर्या दिखीं

उमंग कुमार निर्देशित फिल्म सरबजीत का फस्र्ट लुक जारी हो गया है। एश्वर्या राय, ऋचा चड्ढा और रणदीप हुड्डा जैसे मुख्य कलाकार इस फिल्म में हैं।


 ऐश्वर्या सरबजीत में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आएंगी। ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म अगले 26 मई को रिलीज होगी। कान उत्सव में भी फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा।

 बता दें कि फिल्म सरबजीत भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित होगी। सरबजीत पर पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाया गया था, उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।

अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। निर्देशक उमंग कुमार ने इससे पहले प्रियंका को लेकर फिल्म मैरी कॉम बनाई थी।
Read more ...

Monday 25 January 2016

सुशांत सिंह राजपूत ने दिया रणवीर सिंह को 'रॉयल इग्नोर'!

बॉलिवुड में रणवीर सिंह के सितारे बुलंद हैं। बाजीराव मस्तानी के सुपरहिट होने के बाद रणवीर के करियर के ग्राफ को नई ऊंचाई मिली है। रणवीर इन दिनों किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लें, उनका कॉन्फिडेंस, बॉडी लैग्वेज़ ही उनके स्टार स्टेट्स को बयां कर देता है। लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि रणवीर अवॉर्ड फंक्शन में अपने से जूनियर किसी एक्टर का अभिवादन करें और वो एक्टर उन्हें रॉयल इग्नोर (अनदेखी) दे दे। यह एक्टर और कोई नहीं सुशांत सिंह राजपूत हैं।

डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर हालिया एक अवॉर्ड समारोह में सुशांत के पास तक चल कर गए लेकिन सुशांत ने रणवीर की पूरी तरह अनदेखी कर दी। ऐसे में हर कोई आश्चर्य कर सकता है कि सुशांत को भला रणवीर से क्या नाराज़गी हो सकती है। क्या इसकी वजह ये है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' के लिए सुशांत पहली पसंद थे। सुशांत ने डेट्स की दिक्कत की वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया था। यहीं नहीं यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'बेफ़िक्रे' के लिए भी सुशांत पहली पसंद थे लेकिन वहां भी रणवीर ने उन्हें रिप्लेस किया है।
Read more ...

आसुस ज़ेनफोन ज़ूम है 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला दुनिया का 'सबसे पतला फोन'

ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने शुक्रवार को आगरा में अपना ज़ेनफोन ज़ूम स्मार्टफोन लॉन्च किया। आसुस ज़ेनफोन ज़ूम 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और यह फरवरी महीने से आसुस के स्टोर में भी उपलब्ध होगा। आने वाले दिनों में हैंडसेट के साथ ज़ेनफ्लैश और एक ट्राईपॉड 39,999 रुपये में बेचा जाएगा।

वैसे मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो ऑप्टिकल ज़ूम से लैस हैं। लेकिन आसुस का यह प्रोडक्ट कैमरा नहीं, फोन नज़र आता है। आसुस ज़ेनफोन ज़ूम 12x (3x ऑप्टिकल, 4x डिजिटल) ज़ूम के साथ आएगा।

आसुस के सीईओ जेरी शेन ने कहा कि आज के स्मार्टफोन यूज़र के लिए फोटोग्राफी बेहद ही अहम है। ज़ेनफोन ज़ूम एक अद्भुत हैंडसेट है जो आज के लाइफस्टाइल के साथ बिल्कुल फिट बैठता है।

आसुस ज़ेनफोन ज़ूम की सबसे बड़ी खासियत 13 मेगापिक्सल का पिक्सलमास्टर रियर कैमरा है जो 10 एलिमेंट लेंस के साथ आता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर भी दिया गया है। ज़ेनफोन ज़ूम में आसुस के लेज़र ऑटो-फोकस टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो किसी भी ऑब्जेक्ट पर मात्र 0.03 सेकेंड में फोकस कर सकती है। आसुस ज़ेनफोन ज़ूम 52 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें ले सकता है।

आसुस ज़ेनफोन ज़ूम स्मार्टफोन में शूटिंग, रिकॉर्डिंग और टेलीफोटो ऑपरेशन के लिए अलग से बटन दिए गए है। इसके यूनीबॉडी फ्रेम को मेटालिक फिनिश दिया गया है।

अब बात स्पेसिफिकेशन की। ज़ेनफोन ज़ूम में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट ज़ेड3590 इंटल सुपर क्वाड-कोर सीपीयू, 4 जीबी का एलपीडीडीआर3 रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटथ 4.0, 802.11एसी, जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। यह एक माइक्रो सिम को सपोर्ट करता है। आसुस ज़ेनफोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, गायरो, डिजिटल कंपास और हॉल इफेक्ट सेंसर दिए गए हैं। इसको पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर आसुस ज़ेनयूआई का इस्तेमाल किया गया है।
Read more ...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र बोस ने ज्‍वाइंन की बीजेपी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र बोस ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्‍होंने सदस्यता ली। हावड़ा रैली में मंच पर अमित शाह ने चंद्र बोस को भाजपा का झंडा थमाया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के इस कदम को अगले साल प. बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बीजेपी इस बार चुनाव में कड़ी चुनौती पेश करना चाहती है। लेकिन उसकी मुश्किल ये है कि यहां उसके पास कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है। ऐसे में चंद्र बोस के पार्टी से जुड़ने पर उसे फायदा हो सकता है।

 बीजेपी की सदस्‍यता लेने से पहले मीडिया से बात करते हुए बोस ने कहा कि मैं एक बार पार्टी के साथ जुड़ जाऊं, उसके बाद भाजपा के साथ जुडऩे की वजह का खुलासा करूंगा। भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में बोस के पार्टी से जुडऩे और नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजिनक करने को लेकर चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।

 आपको बता दें कि मोदी सरकार ने शनिवार को ही नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किया था। इन फाइलों के सार्वजनिक होने के साथ ही नेताजी के परिवार की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हुई है। परिवार ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था।
Read more ...

दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की खबर, उतारे गए 104 यात्री

दिल्ली से काठमांडू जा रहे जेट एयरवेज की 9W-260 फ्लाइट में बम के होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक विमान में सवार 104 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है। और बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


Read more ...

धीरूभाई अंबानी को पद्मविभूषण, साइना-सानिया को पद्मभूषण

रिलायंस ग्रुप के संस्थापकधीरजलाल हीरालाल अंबानी (धीरूभाई अंबानी), को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा इस साल सुपरस्टार रजनीकांत, यामिनी कृष्णमूर्ती, गिरिजादेवी, रामोजी राव, श्रीश्री रवि शंकर और डा. विश्वनाथन को भी पद्मविभूषण से सम्मानित किया जाएगा। 


 पद्मभूषण पुरस्कारों के नाम की भी घोषणा कर गई है। इनमें अभिनेता अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, राम सूुतार, पूर्व सीएजी विनोद राय, इश्नाम कन्हैयालाल शामिल हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बै़डमिंटन स्टार साइना नेहवाल और इंदू जैन को भी पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा।

 पद्मभूषण से सम्मानित होने वाली विभूतियों में बिजेंद्र सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोम्यानंद, प्रो. एनएस रामानुज तताचार्या और प्रो. डी नागेश्वर रेड्डी के नाम हैं। वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम, ऐक्टर अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री से सम्मानिक किया जाएगा।
Read more ...

राफेल डील के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद और मोदी ने किया मेट्रो में सफर

भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील पक्की हो गई है। इस ड़ील पर मुहर लगने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद और मोदी ने गुड़गांव मेट्रो की सवारी की। दरअसल 'अंतर्राष्ट्रीय सौर एलायंस' के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए ओलांद और पीएम मोदी ने एक साथ मेट्रो की सवारी की।



बता दें कि इस पहल की शुरुआत फ्रांस्वा ओलांद और पीएम मोदी ने पेरिस में क्लाइमेट चेंज समिट के दौरान की थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सचिवालय के निर्माण के लिए 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर और जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद और नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को हाई लेवल मीटिंग के दौरान 36 फाइटर प्लेन राफेल की खरीद पर दोनों देशों के बीच डील हो गई है।

 क्या है राफेल डील? 

पीएम मोदी ने पिछले साल फ्रांस के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस से 36 राफेल विमान के सौदे की बात कही थी। इस सौदे को लेकर 60 हजार करोड़ की डील होनी था। बता दें कि फ्रांस की 100 लोगों की एक हाई लेवल टीम फाइनल बातचीत के लिए दिल्ली आई हुई है।
Read more ...

अक्षय की एयरलिफ्ट ने तोड़ा बेबी का रिकार्ड

खिलाड़ी के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट शुक्रवार को रिलीज हुई है। एयरलिफ्ट ने ओपनिंग डे ही साल 2016 में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अक्षय की एयरलिफ्ट ने ओपनिंग डे के 12.5 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर खुद की ही फिल्म बेबी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

अक्षय की फिल्म बेबी ने ओपनिंग डे 9.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं एयरलिफ्ट ने 12.5 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई क्या कूल है हम 3 ने भी 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। एयरलिफ्ट ने ओपनिंग डे ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाते हुए साल 2016 में सबसे ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाई कर डाली।

 शनिवार को बॉक्स ऑफिस के ट्रेंड पर नजर डाले तो एयरलिफ्ट अपने दूसरे दिन लगभग 16-17 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर सकती हैं। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि पहले सप्ताह के अंत तक एयरलिफ्ट 40 से 50 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।
Read more ...

चाय बेचने वाला बना CA, महाराष्ट्र सरकार ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले 28 वर्षीय एक स्थानीय चाय विक्रेता को सोमवार को ऐसी खबर मिली जिससे वो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया.


सोमनाथ गिराम सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है. वह सदाशिव पेठ इलाके में चाय की एक दुकान चलाता है. उसने सीए की परीक्षा पास कर ली है जिसके परिणाम पिछले हफ्ते घोषित किए गए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के डिजाइन एंड एनिमेशन कालेज में दीक्षांत समारोह में कहा, 'इन दिनों चाय वालों के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं.

चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बने और अब चाय बेचते हुए सोमनाथ सीए बन गए.' मंत्री ने कहा, 'और उनके जैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उन्हें राज्य (सरकार) की 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित करता हूं.' इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में सोमनाथ गिराम ने कहा 'मुझे मीडिया से यह खबर मिली. मैं बहुत खुश हूं कि राज्य सरकार ने मुझे 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो ' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया.' 
Read more ...

Sunday 24 January 2016

iphone6s के दामों में भारी कटौती, नई कीमत बेहद कम

ऐपल आईफोन 6s खरीदने वालों के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती। आईफोन 6s की कीमत में एक बार फिर बड़ी कटौती हुई है।



इस स्मार्टफोन क128 जीबी ग्रे वैरिएंट अभी एमेजॉन पर महज 62,000 की कीमत में उपलब्ध है। जो इसकी लॉन्च कीमत से 20,000 रुपये कम है। तो वहीं 16 जीबी वाले बेस मॉडल की कीमत 46,199 रुपये है। वहीं ई-कॉमर्स साइट पेटीएम पर आईफोन6s 128 जीबी मॉडल को महज 62,900 में खरीद सकते है। इसके साथ ही पेटीएम पर आपके एक कोड दिया जाएगा जिसकी मदद से 1000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।

इससे पहले भी आईफोन6s की कीमत मे बड़ी कटौती की गई थी जिस सेल में ये फोन 25,000 तक सस्ता हो गया था। बता दें कि दिसंबर महीने में आईफोन 6s के 128 जीबी मॉडल की कीमत 75,000 रुपये थी। आईफोन6s में 4.7 इंच स्क्रीन है।

आईफोन में ऐपल की सबसे फास्ट प्रोसेसर चिप A9 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं 2 जीबी की रैम दी गई है। आईफोन 6s में 12 मेगैपिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन को 2015 के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब मिल चुका है।
Read more ...

यह है दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, एक बार में दौड़ती है 240 किलोमीटर

अब एक ऐसी बाइक भी आ चुकी है जिसका माइलेज सुनकर कोई भी चौंक सकता है। यह एक अमेरीकन बाइक है और भारत में जल्द ही उपलब्ध होने वाली है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक हैछ। जिसे जीरो-एस नाम से पेश किया गया है। यह दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल जो जबरदस्त पावर के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती है। एक बार चार्ज हो जाने पर 140 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से 240 किलोमीटर तक दौड़ जाती है। और इसे चार्ज करने में भी मात्र दो घण्टे का समय लगता है।



बेहद की खूबसूरती से डिजाइन की गई यह बाइक तीन वैरियंट्स में आती है जिनमें जीरो-एस, जेडएफ-9.8, जीरो एस जेडएफ13.0 और जीरो एस जेडएफ13.0+पावर टैंक शामिल है। इस मोटरसाइकल के पावरपैक को पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है। जीरो एस बाइक के तीनों ही वैरियंट्स में एयर-कूल्ड, रेडियल फ्लक्स जेड-फोर्स ब्रशलेस मोटर लगया गया है जिससे अधिकतम 54एचपी की ताकत और 92एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है।

जीरो एस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के तीनों ही वैरियंट्स में क्लचलेस डायरेक्टर ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी वजह से शहरों की तंग गलियों में इस मोटरसाइकल को चलाना थोड़ा आसान हो जाता है। इस मोटरसाइकल में काफी दमदार सस्पेंशन लगाए गए हैं जो आपको ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी तकलीफ का अहसास नहीं होने देते।
Read more ...

जब लड़की ने दुकानदार से मांगा कॉन्डोम तो देखिए क्या कहने लोग...

सोशल मिडिया पर इन दिनों एक विडियो वायरल हो रहा है। विडियो के शुरुआत में एक लड़की सड़क पर चलते हुए दिखती है। कुछ देर चलने के बाद वह मेडिकल स्‍टोर में जाती है।

 वहां वह दुकानदार से कॉन्डोम मांगती है। लड़की के मुंह से कॉन्डोम शब्‍द निकलते ही आसपास के कस्‍टमर्स उसकी ओर आश्‍चर्य से देखने लगे। जैसे वह कोई दुसरी दुनिया से आई हो। ऐसा लगा दुकानदार ने कुछ सुना ही ना हो, वह चुपचाप उसकी ओर देखने लगा।

 लड़की ने दोबारा उससे कॉन्डोम मांगा। तो फिर दुकानदार ने उसे एक कॉन्डोम का पैकेट पकड़ा दिया। लड़की ने कॉन्डोम देखा और वापस करते हुए बोली मुझे फीमेल कॉन्डोम चाहिए। दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास फीमेल कॉन्डोम नहीं है। लड़की के वहां से जाते ही दुकान में मौजूद कस्‍टमर और दुकानदार में जो बातचीत हुई वह आप खुद सुनें। 


Read more ...

सचिन के लिए दो मैच सबसे यादगार, कहा- ‘जन गण मन’ गाते हुए गर्व से सीना चौड़ा हुआ

सचिन तेंडुलकर के जेहन में 2003 वर्ल्ड कप का पाकिस्तान के खिलाफ मैच और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की यादें अाज भी ताजा हैं। उन्होंने एक वीडियो लॉन्च इवेंट में कहा- ऐसे मैचों में ‘जन गण मन’ के वक्त सिर ऊंचा हो जाता है। लेकिन जब आप बीच मैदान में इसे गाते हैं... तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।’ 


सचिन के कानों में आज भी गूंजता है राष्ट्रगान... 

- सचिन ने स्पोर्ट्स हीरो वीडियो को रविवार को मुंबई में लॉन्च किया। यह वीडियो यंगस्टर्स को स्पोर्ट्स से जुड़ने के लिए मोटिवेट करने के मकसद से बनाया गया है। 

- इस मौके पर सचिन ने कहा- ''जब मुकाबला पाकिस्तान से हो तो मैदान और स्टेडियम का माहौल ही अलग होता है। 2003 वर्ल्डकप में (सेंचुरियन में) पाकिस्तान के खिलाफ मैच मुझे याद है। स्टेडियम में बैठे 60 हजार लोगों के साथ मैदान के बीच में खड़े होकर ‘जन गण मन’ गाना अलग ही अनुभव था।''

 - सचिन ने कहा- ''2011 के वर्ल्डकप फाइनल में भी ऐसा ही हुआ। मैं इन्हें नहीं भूल सकता। पूरा स्टेडियम ‘जन गण मन’ गा रहा था। आज भी कानों में मैं वह आवाज महसूस कर रहा हूं। वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा प्राउड मोमेंट था। हमने कई पर्सनल टारगेट्स हासिल किए। टीम ने भी कई मील के पत्थर हासिल किए। लेकिन जब मामला राष्ट्रगान का आता है तो हर बात पीछे हो जाती है।'' 

सचिन, सानिया, भूटिया जैसे खिलाड़ी 

‘स्पोर्ट्स हीरो वीडियो’ को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट किया है। इसे इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने लॉन्च किया है। यह इंस्टिट्यूट पूर्व क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी का है। वीडियो में भारत रत्न सचिन समेत आठ खिलाड़ी ‘जन गण मन’ के साथ इस ऑर्डर में नजर आ रहे हैं...

 1. सुनील गावस्कर 
2. धनराज पिल्लै 
3. गगन नारंग 
4. बाईचुंग भूटिया 
5. सुशील कुमार
 6. महेश भूपति
 7. सानिया मिर्जा
 8. सचिन तेंडुलकर 

'भारत से सानिया मिर्जा...' 

‘मेडल या ट्रॉफी जीतने पर राष्ट्रगान सुनना हर बार नया अनुभव होता है। टेक्निकली भले ही हम व्यक्तिगत रूप से खेल रहे हो, लेकिन हमेशा तिरंगे के लिए खेलते हैं। हर बार यही कहा जाता है- ‘भारत से सानिया मिर्जा’। किसी भी व्यक्ति या खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा प्राउड की बात होती है अपने देश को रिप्रेजेंट करना।’ - सानिया मिर्जा, टेनिस स्टार 

 'राष्ट्रगान को लेकर भावनाएं शब्दों में नहीं बता सकता' 

‘हमारे ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है। ओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ में हमारा राष्ट्रगान बार-बार बजे, यह हमारी जिम्मेदारी होती है। जब भी राष्ट्रगान बजता है तो मेरी भावनाएं क्या होती हैं, यह मैं बोलकर नहीं बता सकता। जब तिरंगा आपके हाथ में होता है, जब आप कोई मेडल जीतते हैं, तो वह फीलिंग ही अलग होती है।’ - सुशील कुमार, पहलवान 

 '1998 का एशियन गेम्स' 

‘मुझे याद है कि 1998 एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने पर राष्ट्रगान बज रहा था... सब खिलाड़ी बहुत ही खुश थे। ऐसा लग रहा था कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी खुशी हासिल कर ली है। अभिनव बिंद्रा ने जब ओलिंपिक का स्वर्ण जीता, तब वहां हर एक हिंदुस्तानी खुश था।’ - धनराज पिल्लै, पूर्व हॉकी खिलाड़ी
Read more ...

पठानकोट हमला: नवाज शरीफ ने कहा- भारत ने दिए नए सबूत, कार्रवाई करेंगे

नवाज शरीफ का कहना है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से बात की है और दोनों देश पठानकोट हमले के गुनगहारों पर आपसी मदद से कार्रवाई करेंगे। शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान चाहता तो भारत के दिए एविडेंस की बात को छुपा सकता था, लेकिन हम साफ कह रहे हैं कि हमें भारत से कुछ नए सबूत मिले हैं। बता दें कि बराक ओबामा ने रविवार को ही पाकिस्तान से पठानकोट हमले के दोषियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।  


अब क्या कर रहा है पाकिस्तान... 

- दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से लौटते वक्त शरीफ ने कहा- भारत से मिले सबूतों की जांच की जा रही है। हम आरोपियों को कानून के दायरे में जरूर लाएंगे। 

- शरीफ ने कहा, “हमने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी बनाई है। ये टीम भारत जाएगी और वहां से और सबूत जुटाएगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” 

- पाक पीएम ने आगे कहा, “मैंने नरेंद्र मोदी से बात की है। मोदी ने भरोसा दिलाया है कि वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में हर मुमकिन मदद करेंगे। हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी।” 

- शरीफ ने ये भी कहा कि भारत ने पुख्ता और एक्शन लेने लायक इन्फॉर्मेशन दी है। बता दें कि पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ और भारत के एनएसए अजीत डोभाल के बीच भी 5 जनवरी को इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी।  

कब हुआ पठानकोट हमला और इस केस में अब तक क्या हुआ... 

- 2 जनवरी की सुबह 6 पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। इसमें 7 जवान शहीद हो गए।

 - 36 घंटे एनकाउंटर और तीन दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला। - हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर है।

 - अजहर को 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में पैसेंजरों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था। 

- भारत ने आतंकियों की उनके हैंडलर्स से बातचीत की कॉल डिटेल्स और उनसे मिले पाकिस्तान में बने सामानों के सबूत पड़ोसी देश को सौंपे हैं। 

- पाक मीडिया का दावा है कि मसूद अजहर को हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है। 

- इस बीच, भारत-पाक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की 15 जनवरी को होने वाली बातचीत टल चुकी है।
Read more ...

इस बार भी आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं युवराज सिंह

नई दिल्ली: आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गए युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में 6 फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य सर्वाधिक 2 करोड़ रखा है।


 ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 714 खिलाड़ियों की सूची में सबसे अधिक आधार मूल्य रखा है।

इन 714 खिलाड़ियों में अंतिम पूल का चयन आज किया जाएगा। इन तीनों के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है, उनमें शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और 40 वर्षीय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी शामिल हैं।

 दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये हैं। भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है, जब 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद हुई तो छह फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 61 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
Read more ...

'गुजरात दंगों को लेकर सहज नहीं रहे वाजपेयी'

पूर्व लोकसभाध्यक्ष अनंतशायनम आयंगर ने एक बार कहा था कि लोकसभा में अंग्रेज़ी में हीरेन मुखर्जी और हिंदी में अटलबिहारी वाजपेयी से अच्छा वक्ता कोई नहीं है. जब वाजपेयी के एक नज़दीकी दोस्त अप्पा घटाटे ने उन्हें यह बात बताई तो वाजपेयी ने ज़ोर का ठहाका लगाया और बोले, “तो फिर बोलने क्यों नहीं देता.” हालांकि उस ज़माने में वाजपेयी बैक बेंचर हुआ करते थे लेकिन नेहरू बहुत ध्यान से वाजपेयी द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुना करते थे.

 किंगशुक नाग अपनी किताब ‘अटलबिहारी वाजपेयी- ए मैन फ़ॉर ऑल सीज़न’ में लिखते हैं कि एक बार नेहरू ने भारत यात्रा पर आए एक ब्रिटिश प्रधानमंत्री से वाजपेयी को मिलवाते हुए कहा था, “इनसे मिलिए. ये विपक्ष के उभरते हुए युवा नेता हैं. हमेशा मेरी आलोचना करते हैं लेकिन इनमें मैं भविष्य की बहुत संभावनाएं देखता हूँ.’’

एक बार एक दूसरे विदेशी मेहमान से नेहरू ने वाजपेयी का परिचय संभावित भावी प्रधानमंत्री के रूप में भी कराया था. वाजपेयी के मन में भी नेहरू के लिए बहुत इज़्ज़त थी. 1977 में जब वाजपेयी विदेश मंत्री के रूप में अपना कार्यभार सँभालने साउथ ब्लॉक के अपने दफ़्तर गए तो उन्होंने नोट किया कि दीवार पर लगा नेहरू का एक चित्र ग़ायब है.

किंगशुक नाग बताते हैं कि उन्होंने तुरंत अपने सचिव से पूछा कि नेहरू का चित्र कहां है, जो यहां लगा रहता था. उनके अधिकारियों ने ये सोचकर उस चित्र को वहां से हटवा दिया था कि इसे देखकर शायद वाजपेयी ख़ुश नहीं होंगे. वाजपेयी ने आदेश दिया कि उस चित्र को वापस लाकर उसी स्थान पर लगाया जाए जहां वह पहले लगा हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जैसे ही वाजपेयी उस कुर्सी पर बैठे जिस पर कभी नेहरू बैठा करते थे, उनके मुंह से निकला, “कभी ख़्वाबों में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस कमरे में बैठूँगा.” विदेश मंत्री बनने के बाद उन्होंने नेहरू के ज़माने की विदेश नीति में कोई ख़ास परिवर्तन नहीं किया.

वाजपेयी के निजी सचिव रहे शक्ति सिन्हा बताते हैं कि सार्वजनिक भाषणों के लिए वाजपेयी कोई ख़ास तैयारी नहीं करते थे लेकिन लोकसभा का भाषण तैयार करने के लिए वो ख़ासी मेहनत किया करते थे. शक्ति के मुताबिक़,

“वाजपेयी संसद के पुस्तकालय से पुस्तकें, पत्रिकाएं और अख़बार मंगवाकर वह देर रात अपने भाषण पर काम करते थे. वो प्वाइंट्स बनाते थे और उस पर सोचा करते थे. वो पूरा भाषण कभी नहीं लिखते थे लेकिन उनके दिमाग़ में पूरा ख़ाका रहता था कि अगले दिन उन्हें लोकसभा में क्या-क्या बोलना है.”

मैंने शक्ति सिन्हा से पूछा कि मंच पर इतना सुंदर भाषण देने वाले वाजपेयी हर 15 अगस्त को लाल किले से दिया जानेवाला भाषण पढ़कर क्यों देते थे? शक्ति का जवाब था कि वह लाल किले की प्राचीर से कोई चीज़ लापरवाही में नहीं कहना चाहते थे. उस मंच के लिए उनके मन में पवित्रता का भाव था. हम लोग अक्सर उनसे कहा करते थे कि आप उस तरह से बोलें जैसे आप हर जगह बोलते हैं लेकिन वह हमारी बात नहीं मानते थे. यह नहीं था कि वो किसी और का लिखा भाषण पढ़ते थे. हम लोग उनको इनपुट देते थे जिसको वो बहुत काट-छांट के बाद अपने भाषण में शामिल करते थे.

अटल बिहारी वाजपेयी के काफ़ी क़रीब रहे उनके साथी लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार बीबीसी को बताया था कि अटलजी के भाषणों को लेकर वह हमेशा हीनभावना से ग्रस्त रहे. आडवाणी ने बताया था, “जब अटलजी चार वर्ष तक भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके तो उन्होंने मुझसे अध्यक्ष बनने की पेशकश की. मैंने ये कहकर मना कर दिया कि मुझे हज़ारों की भीड़ के सामने आपकी तरह भाषण देना नहीं आता. उन्होंने कहा संसद में तो तुम अच्छा बोलते हो. मैंने कहा संसद में बोलना एक बात है और हज़ारों लोगों के सामने बोलना दूसरी बात. बाद में मैं पार्टी अध्यक्ष बना लेकिन मुझे ताउम्र कॉम्पलेक्स रहा कि मैं वाजपेयी जैसा भाषण कभी नहीं दे पाया.”

दिलचस्प बात यह है कि हज़ारों लोगों को अपने भाषण से मंत्रमुग्ध कर देने वाले वाजपेयी निजी जीवन में अंतर्मुखी और शर्मीले थे. उनके निजी सचिव रहे शक्ति सिन्हा बताते हैं कि अगर चार-पांच लोग उन्हें घेरे हुए हों तो उनके मुंह से बहुत कम शब्द निकलते थे. लेकिन वो दूसरों की कही बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे और उस पर बहुत सोच-समझकर बारीक प्रतिक्रिया देते थे. एक दो ख़ास दोस्तों के सामने वो खुलकर बोलते थे लेकिन वो बैक स्लैपिंग वेराइटी कभी नहीं रहे.

मणिशंकर अय्यर याद करते हैं कि जब वाजपेयी पहली बार 1978 में विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गए तो उन्होंने सरकारी भोज में गाढ़ी उर्दू में भाषण दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री आगा शाही चेन्नई में पैदा हुए थे. उनको वाजपेयी की गाढ़ी उर्दू समझ में नहीं आई. शक्ति सिन्हा बताते हैं कि एक बार न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ वाजपेयी से बात कर रहे थे. थोड़ी देर बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना था. उन्हें चिट भिजवाई गई कि बातचीत ख़त्म करें ताकि वो भाषण देने जा सकें. चिट देखकर नवाज़शरीफ़ ने वाजपेयी से कहा, इजाज़त है...

फिर उन्होंने अपने को रोका और पूछा आज्ञा है. वाजपेयी ने हंसते हुए जवाब दिया, “इजाज़त है.” वाजपेयी अपनी सहजता और मिलनसारिता के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं. किंगशुक की किताब में ज़िक्र है कि एक बार मशहूर पत्रकार एच के दुआ अपने स्कूटर से एक संवाददाता सम्मेलन को कवर करने प्रेस क्लब जा रहे थे जिसे अटलबिहारी वाजपेयी संबोधित करने जा रहे थे.

 उस ज़माने में वो युवा रिपोर्टर हुआ करते थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि जनसंघ के अध्यक्ष वाजपेयी एक ऑटो को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दुआ ने अपना स्कूटर धीमा करके वाजपेयी से ऑटो रोकने का कारण पूछा. उन्होंने बताया कि उनकी कार ख़राब हो गई है. दुआ ने कहा कि आप चाहें तो मेरे स्कूटर के पीछे की सीट पर बैठकर प्रेस क्लब चल सकते हैं. वाजपेई दुआ के स्कूटर पर पीछे बैठकर उस संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे जिसे वो ख़ुद संबोधित करने वाले थे.

शिव कुमार पिछले 46 सालों से अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे हैं. ख़ुद उनके शब्दों में वो एक साथ अटल के चपरासी, रसोइए, बॉडीगार्ड, सचिव और लोकसभा क्षेत्र प्रबंधक की भूमिका निभाते रहे हैं.

जब मैंने उनसे पूछा कि क्या अटल बिहारी वाजपेयी को कभी ग़ुस्सा आता था तो उन्होंने एक दिलचस्प क़िस्सा सुनाया, “उन दिनों मैं उनके साथ 1, फ़िरोज़शाह रोड पर रहा करता था. वो बंगलौर से दिल्ली वापस लौट रहे थे. मुझे उन्हें लेने हवाई अड्डे जाना था. जनसंघ के एक नेता जेपी माथुर ने मुझसे कहा चलो रीगल में अंग्रेज़ी पिक्चर देखी जाए. छोटी पिक्चर है जल्दी ख़त्म हो जाएगी. उन दिनों बंगलौर से आने वाली फ़्लाइट अक्सर देर से आती थी. मैं माथुर के साथ पिक्चर देखने चला गया.”

शिव कुमार ने बताया, “उस दिन पिक्चर लंबी खिंच गई और बंगलौर वाली फ़्लाइट समय पर लैंड कर गई. मैं जब हवाई अड्डे पहुंचा तो पता चला कि फ़्लाइट तो कब की लैंड कर चुकी. घर की चाभी मेरे पास थी. मैं अपने सारे देवताओं को याद करता हुआ 1, फ़िरोज़ शाह रोड पहुंचा. वाजपेयी अपनी अटैची पकड़े लॉन में टहल रहे थे. उन्होंने मुझसे पूछा कहाँ चले गए थे? मैंने झिझकते हुए कहा कि पिक्चर देखने गया था. वाजपेई ने मुस्कराकर कहा यार हमें भी ले चलते. चलो कल चलेंगे. वो मुझ पर नाराज़ हो सकते थे लेकिन उन्होंने मेरी उस लापरवाही को हंसकर टाल दिया.”

वाजपेयी को खाना खाने और बनाने का बहुत शौक़ था. मिठाइयां उनकी कमज़ोरी थी. रबड़ी, खीर और मालपुए के वो बेहद शौक़ीन थे. आपातकाल के दौरान जब वो बंगलौर जेल में बंद थे तो वो आडवाणी, श्यामनंदन मिश्र और मधु दंडवते के लिए ख़ुद खाना बनाते थे. शक्ति सिन्हा बताते हैं कि जब वो प्रधानमंत्री थे तो सुबह नौ बजे से एक बजे तक उनसे मिलने वालों का तांता लगा करता था.

शक्ति सिन्हा बताते हैं, “आने वालों को रसगुल्ले और समोसे वग़ैरह सर्व किए जाते थे. हम सर्व करने वालों को ख़ास निर्देश देते थे कि साहब के सामने समोसे और रसगुल्ले की प्लेट न रखी जाए. शुरू में वह शाकाहारी थे लेकिन बाद में वह मांसाहारी हो गए थे. उन्हें चाइनीज़ खाने का ख़ास शौक था. वो हम लोगों की तरह एक सामान्य व्यक्ति थे. मैं कहूंगा- ही वाज़ नाइदर अ सेंट नॉर सिनर. ही वाज़ ए नॉरमल ह्यूमन बीइंग, ए वार्म हार्टेड ह्यूमन बीइंग.”

अटल बिहारी वाजपेयी के पसंदीदा कवि थे सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, हरिवंशराय बच्चन, शिवमंगल सिंह सुमन और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़. शास्त्रीय संगीत भी उन्हें बेहद पसंद था. भीमसेन जोशी, अमजद अली खाँ और कुमार गंधर्व को सुनने का कोई मौक़ा वह नहीं चूकते थे.

किंगशुक नाग का मानना है कि हालांकि वाजपेयी की पैठ विदेशी मामलों में अधिक थी लेकिन अपने प्रधानमंत्रित्व काल में उन्होंने सबसे ज़्यादा काम आर्थिक क्षेत्र में किया. वे कहते हैं, “टेलिफ़ोन और सड़क निर्माण में वाजपेयी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. भारत में आजकल जो हम हाईवेज़ का जाल बिछा हुआ देखते हैं उसके पीछे वाजपेयी की ही सोच है. मैं तो कहूँगा कि शेरशाह सूरी के बाद उन्होंने ही भारत में सबसे अधिक सड़कें बनवाई हैं.”

रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत अपनी किताब द वाजपेयी इयर्स में लिखते हैं कि वाजपेयी ने गुजरात दंगों को अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी ग़लती माना था. किंगशुक नाग भी कहते हैं गुजरात दंगों को लेकर वह कभी सहज नहीं रहे. वो चाहते थे कि इस मुद्दे पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफ़ा दें.

नाग कहते हैं, “उस समय के वहाँ के राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी के एक बहुत क़रीबी ने मुझे बताया था कि मोदी के इस्तीफ़े की तैयारी हो चुकी थी लेकिन गोवा राष्ट्रीय सम्मेलन आते-आते पार्टी के शीर्ष नेता मोदी के बारे में वाजपेयी की राय बदलने में सफल हो गए थे.”
Read more ...

अमित शाह आज दोबारा बनेंगे भाजपा अध्यक्ष

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह रविवार से नये कार्यकाल की शुरूआत करने वाले हैं क्योंकि उनका पुनर्निर्वाचन लगभग तय है। नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं। अमित शाह को दूसरा कार्यकाल सौंपे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। अमित शाह की ताजपोशी की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

समझा जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अमित शाह को दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष चुने जाने के बाद अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

अमित शाह का नया कार्यकाल तीन साल का होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले शाह को पिछले साल उस वक्त अध्यक्ष चुना गया था जब राजनाथ सिंह केंद्र में मंत्री बना दिए गए थे।  
मोदी ने शनिवार रात शाह और उनकी टीम के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। शाह के अध्यक्ष रहते भाजपा महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर की सत्ता में काबिज हुई, लेकिन दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनावों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल, पार्टी सूत्रों ने इस बात पर जोर दिया कि उनके ‘ऊर्जावान और केंद्रित रहने वाले’ नेतृत्व ने संगठन को मजबूत किया है।
Read more ...

भारत का ये महल बना दुनिया का बेस्ट होटल, चुना गया नंबर वन - महाराज उम्मेद भवन पैलेस

भारत का ये आलीशान होटल दुनिया का सबसे बेहतरीन होटल चुना गया है। 1928 में बना जोधपुर का महाराज उम्मेद भवन पैलेस को अब होटल के रूप में चलाया जाता है।
पहले ये एक महाराजा का महल हुआ करता था। 26 एकड़ का यह महल चारों तरफ से हरियाली से घिरा है और इसकी अंदर की तस्वीरें देख खर आप इसमें खो जाएंगे।



इस महल में कुल 347 कमरे हैं जिनमें से केवल 64 कमरों को होटल के लिए दिया गया है।

ट्रिपएडवाइजरर्स ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड में इस होटल को 2016 का दुनिया का सबसे अच्छा होटल घोषित किया गया। इसके लिए 840 महमानों ने पांच में से पांच अंक दिए। ये दुनियाभर से आने वाली हस्तियों और मेहमानों के बीच चर्चित है और लोग यहां रुकना पसंद करते हैं। लेकिन इसके एक कमरे के एक रात का किराया इतना है कि आप सोच भी नहीं सकते। साधारण कमरों के एक रात के किराए की शुरुआत यहां 44,987 रुपए से होती है और इस कमरे में दो ही लोग रुक सकते हैं। वहीं महंगे आरामदायक स्वीट का एक रात का किराया 1,18,900 रुपए से शुरू होता है। यहां हर स्वीट में अलग स्पा है और ऐसी ऐसी सुविधाएं कि क्या कहने। रोमांटिक और रॉयल सवारी के लिए ये बग्गी भी तैयार रहती है। जाहिर है सिर्फ करोड़पति और अरबपति ही यहां रुकने की सोच सकते हैं। लेकिन भारत के इतने आलीशान महल वाले होटल का दुनिया का सबसे बेहतरीन होटल घोषित होना, भारतीयों के लिए गर्व की बात है। दूसरे नंबर पर कंबोडिया का शिंता मणि रिसॉर्ट है, तीसरे पर इटली का बेलेवू सिरीन, चौथे पर वियतनाम का हैनोई ला सीस्टा होटल एंड स्पा और पांचवे पर है ग्रीस का एकटिस होटल। छठवें स्थान पर यूके का बेलमॉन्ड ले मनोएय औक्स क्वैट सैसन होटल जबकि सांतवे पर मालदीव का मिरिही आईलैंड रिजॉर्ट। आठवें नंबर पर है अरूबा का बुकूटी एंड टारा बीच रिजॉर्ट। नौंवे पर है ग्रेनाडा का कालाबाश लक्जरी बुटीक होटल एंड स्पा और दसवें पर ब्राजील का होटल रिटा हॉपनर।
Read more ...