Social Profiles

Friday 3 June 2016

ये है 'सत्याग्रहियों' की गोली का शिकार बने मथुरा के 'सिंघम' की कहानी

सत्याग्रह के नाम पर मथुरा में गुरुवार रात भड़की हिंसा की आग में शहर का 'सिंघम' कहा जाने वाला पुलिस अधिकारी भेंट चढ़ गया. करीब 280 एकड़ में फैले जवाहरबाग में छोटी-छोटी झोपड़ियों पर दहशत और मौत छुपा कर रखी गई थी. झोपड़ियों में रखे विस्फोटकों और असलहों से उपद्रवियों ने पेड़ों की आड़ लेकर पुलिस पर हमला बोला.



कभी मेडिकल में करियर बनाने की सोचने वाले संतोष यादव 2001 में पुलिस सेवा में आए थे और देखते ही देखते उनका काम उन्हें बुलंदी पर ले गया. 2013 में आगरा से मथुरा आए संतोष यादव ने एक लूटकांड पर जिस तरह एक्शन लिया, उसके बाद उन्हें 'मथुरा का सिंघम' कहा जाने लगा.

यह है संतोष के सिंघम बनने की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जुलाई 2015 को एक्सप्रेसवे से कुछ बदमाशों ने एक इंडिका कार लूटी थी और एक मोटरसाइकिल भी छीन ली थी. उस वक्त सूचना मिलते ही एसओ संतोष यादव ने अपनी टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे. बारिश और कीचड़ होने की वजह से गाड़ियां फंस गईं तो बदमाश पैदल भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसओ जमुनापार संतोष यादव ने भी फायरिंग की और गोलियों की परवाह किए बिना दो बदमाशों को दबोच लिया. हालांकि तब एक बदमाश भागने में सफल रहा.

एसओ संतोष यादव ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था, तलाशी के दौरान उनके पास 315 बोर के दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूत बरामद हुए थे.

आगरा में सुलझाई थी बड़ी बैंक डकैती
एक बार आगरा में हुई बैंक डकैती का भी पांच दिन में भंडाफोड़ किया था जिसके बाद आईजी ने 15000 और डीआईजी 12000 रुपये ईनाम दिया. पेंचीदा केस सुलझाने में वह माहिर थे.

बनाए गए थे SWAT टीम के प्रभारी
मूल रूप से यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले संतोष यादव सीधे एसआई के पद पर तैनात हुए. उनकी पहली पोस्टिंग थाना प्रभारी शेरगढ़ के रूप में हुई थी, उनके काम को देखते हुए बाद में उन्हें स्वॉट टीम का प्रभारी बना दिया गया. स्वॉट टीम में रहते हुए संतोष ने कई बड़े खुलासे किए, जिसके बाद वह एसएसपी के पीआरओ बना दिए गए. बाद में उन्हें जमुनापार का थाना प्रभारी बनाया गया.

20 दिन पहले ही हुई थी पोस्टिंग
जमुनापार में थाना प्रभारी रहते हुए संतोष यादव ने कई मामलों में हिम्मत दिखाई. कुछ दिनों बाद एक बार फिर से एसएसपी ने उन्हें अपना पीआरओ बना लिया. करीब 20 दिन पहले ही उन्हें फरह का थाना प्रभारी बनाया था. सत्याग्रह के नाम पर मथुरा के जवाहरबाग इलाके में अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई के दौरान वह उपद्रवियों की गोली लगने से शहीद हो गए.
Read more ...

Wednesday 2 March 2016

ये है सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की

नॉर्वे में रहने वाली महज़ 19 साल एलेक्जैंन्द्रा एंडरसन सबसे कम उम्रकी अरबपति है। फोर्ब्स ने दुनिया के अरब पतियों की लिस्ट जारी की है। हालांकि एलेक्जैन्द्रा और उसकी बहन कैथरीना एंडरसन भी उसी के बराबर हैसियत रखती है, मगर वो 20 साल की हो चुकी है। इसलिए एलेक्जैन्द्रा का नाम सबसे कम उम्र की अरब पतियों की सूची में शामिल किया गया है। 



'न्य यॉर्क डेली न्यूज़ ने' लिखा है कि फर्ड नाम की एक कंपनी में उन दोनों का शेयर है और दोनों ने एक बराबर 42.2% का निवेश किया है। 'न्य यॉर्क डेली न्यूज़ ने' फोर्ब्स के हवाले से लिखा है कि इन दोनों अरबपति बहनों को सारी संपत्ति विरासत में मिली है, लेकिन खास बात है कि सबसे कम उम्र के शीर्ष तीन अरबपति नॉर्वे के ही हैं।

हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है एंडरसन बहनों के पिता जॉन एच एंडरसन से टैक्स बचाने और फेमिली मेंम्बर्स को बिजनेस में शामिल करने के लिएअपनी संपत्ति का बटबारा कर दिया है। दोनों अरबपति बहनों के बारें में बताया जाता है कि वो अथाह संपत्ति की मालिक होने के बावजूद बिल्कुल सामान्य लड़कियों की तरह रहती हैं उन्होंने सेकेंड हैंड कार खरीदी है।
Read more ...

'बेवॉच' की विलेन प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अवतार

हॉलिवुड में एबीसी हिट टीवी सीरीज़ क्वांटिको के साथ आग़ाज़ करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब वहां बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। हॉलिवुड फिल्मों में प्रियंका 'बेवॉच' से एंट्री करने जा रही हैं। 



'बेवॉच' की कहानी बीच पर लाइफगार्ड्स के इलीट ग्रुप के लीडर के इर्दगिर्द घूमती है। ये रोल डायने जॉनसन ने निभाया है। उनकी जोड़ी पूर्व ओलंपियन ज़ैक एफ्रॉन ने निभाया है।

प्रियंका फिल्म में विलेन विक्टोरिया डीड्स का किरदार निभा रही हैं। प्रियंका के स्टिल्स पहली बार जारी किए गए हैं। इसमें वो लो कट ब्लाउज़ और सफेद स्कर्ट में बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। ये स्टिल्स फ्लोरिडा में बोका रेटोन की लोकेशन पर लिए गए।

फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले द रॉक ने बताया कि प्रियंका ने दो हफ्ते पहले ही कास्ट को ज्वाइन किया। द रॉक के मुताबिक प्रियंका का नाम अब दुनिया की बड़ी स्टार्स में शुमार होता है।
Read more ...

Thursday 25 February 2016

प्रभु के पिटारे से निकलीं रेल यात्रियों की सुविधायें !

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश करते समय अपना ध्यान यात्री सुविधाओं को बढाने, सुविधाओं में टेक्नोलॉजी का और सोशल मीडिया के उपयोग पर उनका जोर रहा है। आईये देखते प्रभु के पिटारे से में कौन-कौन सी सुविधायें निकलीं हैं: 




* तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी।

* सभी रेलवे स्टेशनों तक ई-केटरिंग की सुविधा पहुंचाने की योजना है।

* एफएम रेडियो स्टेशंस से भी समझौता किया जाएगा, ताकि सफर के दौरान यात्री मनोरंजन कर सकें।

* ट्रेन के डिब्बों में जीपीएस-बेस्ड डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इसके जरिए यात्रियों को आने वाले स्टेशनों की जानकारी मिल जाएगी।

* महिलाओं के लिए आरक्षण कोटा में 33 फीसदी सब कोटा लाया जाएगा।

* तीर्थ स्थानों पर रेलवे स्टेशनों का सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलबंधु मैगजीन मुहैया कराई जाएगी। अब तक यह सिर्फ राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में होती है।

* रेलवे की दो ऐप्लिकेशंस के जरिए यात्रियों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाएगा

* टिकट कैंसल कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 होगा।

* ट्रेनों में नए और स्मार्ट कोच लगाए जाएंगे। इसमें सफाई और सुविधाओं के साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा:

* दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को भी सुविधाजनक बनाया ट्रेनों में नए और स्मार्ट कोच लगाए जाएंगे। इसमें सफाई और सुविधाओं के साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

* हम जननी सेवा भी शुरू कर रहे हैं। बेबी फूड, गर्म दूध और गर्म पानी ट्रेनों में ही उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।

* हर स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए कम से कम एक टॉइलट इसी साल मौजूद होगा।

* नए कोच के जरिए 65,000 बर्थ लगायी जा सकेगी।

* पैसेंजर ट्रेनों की देरी कई दशकों से समस्या का सबब बनी हुई है। इन ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे करने का लक्ष्य है:

ब्रॉड-गेज से मणिपुर और मिजोरम को जल्दी ही जोड़ा जाएगा।

* भारतीय ट्रेनों अब बायो टॉयलेट्स होंगे। साल के अंत तक 17 हजार बायो टॉयलेट होंगे। पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगड़ राजधानी में लगेगा।

* 2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।

* दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा।

* 400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।

* यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी। हेल्पलाइन नंबर 182 पर महिलाएं शिकायत दर्ज करवा सकेंगी।

* 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।

* मेक इंडिया के तहत 2 रेल इंजन कारखाने बनेंगे।

* बडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनेगी।

* व्हीलचेयर की ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी।

* महिला सुरक्षा - नई हेल्पलाइन का एलान।

* अगले तीन महीनों में फॉरेन कार्ड्स पर भी ई-रिजर्वेशन किया जा सकेगा।

* 139 हेल्पलाइन से ही टिकट कैंसिल कराए जा सकेंगे

* हर तत्काल के लिए थर्ड पार्टी एग्रीमेंट किया जाएगा। जो तत्काल के समय साइट हैक ना की जा सके।

* तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

* ट्रेनों में सफाई के लिए क्लीन माई कोच फैसेलिटी शुरू की जाएगी।

* सारथी सेवा शुरू जाएगी। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए ये सेवा शुरू की जाएगी।

* 408 स्टेशनों पर ई कैटरिंग की सेवा शुरूहोगी।

* आईआरसीटीसी खानपान सेवा में सुधार करेगी। बेबीफूड, हॉट वाटर की सुविधा स्टेशनों पर दी जाएगी।

* हर कैटेगरी में 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।

* टिकट पर ऑप्शनल इन्सोरेंस फैसेलिटी।

* बिजी रूट पर डबल-डेकर नाइट ट्रेन चलेंगी।

* अजमेर, अमृतसर, गया, सारनाथ, वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों के स्टेशनों का रिनोवेशन किया जाएगा।

* रेस्ट रूम में हर घंटे के हिसाब से बुकिंग होगी।

* अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड कॉरीडोर

* मुंबई में मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स से जोड़े जाएंगे।

* दिल्ली के रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे शुरू होगी। इसमें 21 स्टेशन होंगे।

* 2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।

* दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा।

* 400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।

* यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी।

* 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।

* सोशल मीडिया को डे-टू-डे वर्किंग में यूज करके ट्रांसपेरेंसी लाई जाएगी।

* 2020 तक सबको रिजर्वेशन और समय पर गाड़ियां चालने का लक्ष्य।

* तत्‍काल रि‍जर्वेशन काउंटर सीसीटीवी की नि‍गरानी में होंगे।

* अनरि‍जवर्ड के लि‍ए आएगा मोबाइल ऐप। रेलवे टि‍कट के लि‍ए लॉन्‍च करेगा स्‍मार्ट कार्ड।

* 1780 ऑटोमेटि‍क टि‍कट वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे।

* हर टि‍कट में होगा बारकोड ।

* सीनियर सिटिजन का कोटा 50 फीसदी तक बढ़ाया गया है। हर ट्रेन में 120 लोवर बर्थ सीट रि‍जर्व रखी जाएंगी।

* रि‍टायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है।

* पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलि‍सी भी दी जाएगी।
Read more ...

Wednesday 24 February 2016

खली ICU में भर्ती, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

बुरी तरह घायल हुए द ग्रेट खली को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। उत्तराखंड के हल्द्धानी में द ग्रेट खली रिटर्न्स शो में रेसलिंग के दौरान खली गंभीर रुप से घायल हो गए थे। 



खली को बृजलाल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक खली को 24 घंटे तक वाच किया जाएगा और फिलहाल खली को आराम की जरूरत है। खली के सिर में खुली चोट के अलावा गर्दन, छाती और दिमाग में चोट है। खली ने रीढ़ की हड्डी में भी दर्द बताया है।

खली को हल्‍द्वानी से देहरादून रवाना कर ‌दिया गया है। जहां से वह सहस्रधारा हैलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रेसलिंग के दौरान खली से फाइट करने तीन-तीन विदेशी रेसलर पहुंचे। उन्होंने खली पर लात-घूसे और कुर्सियों से प्रहार किया। जिससे खली बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read more ...

सनी लियोनी और 'संस्कारी' आलोक नाथ स्क्रीन पर आए एक साथ

आपने कभी सोचा था कि कभी 'संस्कारी' आलोक नाथ सनी लियोनी के साथ स्क्रीन पर आ सकते हैं? लेकिन ऐसा अब सच हो गया है।



जी हां, सनी लियोनी और आलोक नाथ दोनों का एक विडियो आया है। यह विडियो काफी फनी है लेकिन इसके पीछे काफी अच्छा मैसेज भी है। इससे पहले हम आपको कुछ बताएं, आप खुद ही देख लीजिए ये विडियो-



Read more ...

Monday 22 February 2016

राजपूतों ने भी किया आरक्षण के लिए आंदोलन का ऐलान

उग्र हुए जाट आंदोलन के बीच अब राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण मांग की हुंकार भर दी है। राजपूतों के अग्रणी संगठन श्री राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे डाली है। 



करणी सेना ने जयपुर में आंदोलन शुरू किये जाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि राजपूत आरक्षण महाआंदोलन राष्ट्रीय स्तर का होगा। इस आंदोलन की शुरुआत राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ की जायेगी। अब तक आरक्षण की मांग को शान्तीपूर्ण और अनुशासन के तरीके से सरकार तक पहुंचाया है, लेकिन अब तक उन्हें आरक्षण के नाम पर सिर्फ मीठी गोली ही मिली। अब अनुशासन की परीक्षा ख़त्म हो गई है। लिहाज़ा करणी सेना ने फैसला लिया है कि अब मांगों को उग्र आंदोलन के ज़रिये ही मनवाया जाएगा।

ये हैं मांगें: पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कृषक राजपूत वर्ग को आरक्षण देने का निर्णय लिया था। लेकिन आज तक कृषक राजपूत आरक्षण नहीं दिया गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से लैगून करवाया जाए।

पूर्व में ओबीसी आयोग और सरकारों की ओर से हुए सर्वे के आधार पर राजपूत समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन इस सिलसिले में भी कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया।

पाक विस्थापित नागरिकों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए जिसकी अनुशंसा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रपति से भी की जा चुकी है।
Read more ...

हरियाणा सरकार ने माना जाट आंदोलन में हुईं 16 मौतें

जाट आरक्षण आंदोलन में अब तक 16 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हरियाणा सरकार शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि सरकार हिंसक हुए आंदोलन में हुई मौतों से बेहद दुखी है।



उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण पर विचार करने के लिए केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाई की जाएगी।

शिक्षा मंत्री का कहना है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, दिल्ली-मथुरा रोड खुल गए हैं और कई रेलवे ट्रैक खाली करा लिए गए हैं। कुछ दिनों में हालात एकदम सामान्य हो जाएंगे।
Read more ...

Wednesday 17 February 2016

अच्छी खबर.. सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल... नई कीमतें आज रात से लागू

पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं। पेट्रोल के दाम में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है, जबकि डीजल के दाम में 28 पैसे कम हुए हैं। नई कीमतें आज रात से लागू हो जाएंगी।


Read more ...

Tuesday 16 February 2016

फेसबुक के जुकरबर्ग को मिली धमकियां, घर में रखे 16 बॉडीगार्ड

फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक नए मुसिबत में फंस गए हैं। लोग उन्हें अपने रिश्तों के टूटने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। फेसबुक से जुड़े 20 फिसदी तलाक के केस में सबूत पेश किए गए हैं। वहीं 33 फिसदी लोगों ने रिश्ते टूटने के लिए सोशल साइट को जिम्मेदार बताया है। एक आकलन के अनुसार 79 फिसदी लोग फेसबुक से अपने जीवनसाथी और प्रेमी-प्रेमिकाओं पर नजर रख रहे हैं।




जुकरबर्ग को मिली धमकियां 
न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रिका पेज सिक्स में दावा किया गया है कि जुकरबर्ग और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

रखे 16 बॉडीगार्ड 
लोग फेसबुक से जुड़े सबूतों को कोर्ट में पेश कर तलाक मांग रहे हैं। इस तरह से लोगों की जुकरबर्ग के प्रति नाराजगी बढ़ती दिख रही है। इधर, लगातार मिल रही धमकियों के कारण जुकरबर्ग ने अपने घर पर 16 बॉडीगार्ड तैनात कर दिए हैं। ये बॉडीगार्ड शिफ्टों में उनके घर पर तैनात रहते हैं।
Read more ...

शत्रुध्न सिन्हा बोले- कन्हैया के भाषण में देश विरोधी बात नहीं

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले शत्रुध्न सिन्हा देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने कन्हैया का भाषण सुना। बिहार के बेटे ने देश विरोधी या संविधान विरोधी कोई बात नहीं कही। उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वो जल्दी ही बाहर आएगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह हमारे बिहार का जेएनयूएसयू का अध्यक्ष है। 



शत्रुघ्न ने किए 6 ट्वीट 
 उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द रिहा हो। आज जेएनयू राजनीति के कारण बुरे दौर से गुजर रहा है। यह हमारे देश के कुशाग्र नौजवानों की पढ़ाई का सबसे अच्छा संस्थान है। कृपया इसे आगे किसी शर्मिंदगी से बचाएं।

आपत्तिजनक नारों के कारण भड़की 
आग गौरतलब है कि जेएनयू मामले में दिल्ली पुलिस ने पूरी घटना की परिस्थितियों के आधार पर रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि कैंपस में अफजल गुरु की बरसी मनाई जा रही थी। यह भी कहा गया है कि आपत्तिजनक नारे लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने लगाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार वहां मौजूद था।

कन्हैया ने नहीं लगाए थे देशविरोधी नारे 
हालांकि एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट में होम मिनिस्ट्री के अफसरों के हवाले से दावा किया गया है कि कन्हैया ने देश विरोधी नारे नहीं लगाए थे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने जल्दबाजी में कन्हैया को गिरफ्तार किया और उस पर संगीन आरोप लगाए।
Read more ...

Monday 15 February 2016

पाक के 69 साल के इतिहास में हिंदुओं के लिए जो नहीं हुआ, वो अब हो गया

पाकिस्तान के बनने के बाद से यहां रहने वाले हिंदुओं को अपना अलग विवाह क़ानून ना होने की वजह से जिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, उसके निदान के लिए सिंध प्रांत की असेम्बली ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। सिंध असेम्बली ने हिंदू विवाह बिल को पास कर दिया है। इससे पाकिस्तान में सिंध पहला प्रांत बन गया जहां अब अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी शादियों को रजिस्टर कराने की अनुमति मिलेगी।

हालांकि, एक प्रमुख हिंदू संगठन ने इस विधेयक से उस प्रावधान को हटाने की मांग की है जिसके मुताबिक पति-पत्नी में से किसी के भी धर्म परिवर्तन करने पर शादी रद्द हो जाएगी। 




संसदीय कार्य मंत्री निसार खुहरो ने बताया कि ये पूरे सिंध प्रांत में लागू होगा जहां हिंदुओं की बड़ी आबादी है। खुहरो ने कहा कि पाकिस्तान के गठन के बाद से ये पहली बार है कि इस तरह का बिल पास हुआ है। इससे हिंदू शादियों का औपचारिक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

एक राष्ट्रीय संसदीय समिति ने पिछले हफ्ते इसके मसौदे को मंजूरी दी थी। इससे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के विवाह और तलाक के पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। यह विधेयक विवाह की न्यूनतम उम्र18 वर्ष निर्धारित करता है।

विधेयक के मुताबिक यह आवश्यक है कि पुरुष और महिला के बीच सहमति से और कम से कम दो गवाहों की मौजूदगी में विवाह का पंजीकरण होगा। विधेयक के मुताबिक हर विवाह का अधिनियम के मुताबिक पंजीकरण होगा। गौरतलब है कि हिंदू विवाह कानून के अभाव में विवाह प्रमाणपत्र हासिल करने, राष्ट्रीय पहचान पत्र प्राप्त करने और जायदाद में हिस्सेदारी में काफी बाधा आ रही थी।

इस बीच, पाकिस्तान हिंदू परिषद ने पति-पत्नी में से किसी के धर्म परिवर्तन करने पर शादी को रद्द करने के प्रावधान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू) की महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन हो सकता है। पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख संरक्षक रमेश वांकवाणी ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय इस उपबंध को लेकर चिंतित है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब हिंदू लड़कियों का अपहरण किया और बाद में उनके धर्मांतरण तथा एक मुसलमान व्यक्ति से शादी की पुष्टि वाले प्रमाणपत्र अदालत में पेश किए गए। इस विवाद को खत्म करने के लिए कानून एवं न्याय पर स्थायी समिति की अध्यक्ष नसरीन जलील ने कहा कि उन्होंने इस हफ्ते समिति की एक बैठक बुलाई है ताकि हिंदू समुदाय की चिंताओं पर चर्चा की जा सके।
Read more ...

JNU विवाद: अफजल को शहीद कहने पर भड़के रेसलर योगेश्वर

देश की नामी यूनिवर्सिटी जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे का मामला लगाता बढता जा रहा है। अब इस पूरे मामले में ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त भी कूद पड़े हैं। योगेश्वर ने अफजल को शहीद कहे जाने पर आवाज उठाई है।




अपने फेसबुक पोस्ट में योगेश्वर ने पूछा है कि अफजल को शहीद कहेंगे तो हनुमनथप्पा को क्या कहेंगे।' उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है। इसे अभी तक 58, 329 ने लाइक किया है। 8, 261 यूजर्स ने शेयर किया है।

पढें योगेश्वर का फेसबुक पोस्ट

गज़नी का है तुम में खून भरा जो तुम अफज़ल का गुण गाते हों,
 जिस देश में तुमने जनम लिया उसको दुश्मन बतलाते हो!
 भाषा की कैसी आज़ादी जो तुम भारत माँ का अपमान करो,
अभिव्यक्ति का ये कैसा रूप जो तुम देश की इज़्ज़त नीलाम करो!
अफज़ल को अगर शहीद कहते हो तो हनुमनथप्पा क्या कहलायेगा,
कोई इनके रहनुमाओं का मज़हब मुझको बतलायेगा!
 अपनी माँ से जंग करके ये कैसी सत्ता पाओगे,
 जिस देश के तुम गुण गाते हो, वहाँ बस काफिर कहलाओगे!
 हम तो अफज़ल मारेंगे तुम अफज़ल फिर से पैदा कर लेना,
तुम जैसे नपुंसको पे भारी पड़ेगी ये भारत सेना!
तुम ललकारो और हम न आये ऐसे बुरे हालात नहीं भारत को बर्बाद करो इतनी भी तुम्हारी औकात नहीं! कलम पकड़ने वाले हाथों को बंदूक उठाना ना पड़ जाए,
अफज़ल के लिए लड़ने वाले कहीं हमारे हाथो न मर जाये!
भगत सिंह और आज़ाद की इस देश में कमी नहीं,
 बस इक इंक़लाब होना चाहिए,
इस देश को बर्बाद करने वाली हर आवाज दबनी चाहिए!
ये देश तुम्हारा है ये देश हमारा है,
हम सब इसका सम्मान करें,
जिस मिट्टी पे हैं जनम लिया उसपे हम अभिमान करें! जय हिंद ।
Read more ...

वैलेंटाइन्स डे पर इस लड़के ने कुछ इस तरह गर्लफ्रेंड के उड़ा दिए होश

वैलेंटाइन्स डे पर एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज करने के अंदाज में कुछ ऐसा मजाक किया जिसे देखकर उसकी गर्लफ्रैंड के होश ही उड़ गए।

साउथैंप्टन के रहने वाले 24 वर्षीय ब्रैड होम्स की गर्लफ्रैंड का नाम जैनी डैवीस है। जैनी 22 साल की है। वह पोर्ट्समाउथ में रहती है। वैलेंटाइन डे पर ब्रैड ने जैनी को अपने सामने बुलाया। वह उसके सामने ही अपने घुटनों के बल बैठ गया। बड़े प्यार के साथ ब्रैड ने जैनी का हाथ थामा। ब्रैड ने पहले ही ये सब रिकॉर्ड करने के लिए अपने फोन के कैमरे को ऑन कर लगा दिया था। इसके बाद उसने अपनी जेब से व्हाइट बॉक्स भी निकाला। इस घटना का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस दौरान जैनी काफी इमोशनल हो रही थी। विडियो में उसके इमोशन्स देखे जा सकते हैं। लेकिन तभी ब्रैड कुछ ऐसा करता है, जिससे उसके होश उड़ जाते हैं।

देखें विडियो:

Read more ...

अर्प‍िता और जेनेलिया ने दिखाए 'बेबी बम्प', किसके घर पहले आएगी खुशी

सलमान खान से लेकर कबीर खान और शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्रिटीज अर्पिता खान के बेबी शॉवर फंक्शन में नजर आए. सल्लू भाई की बहन अर्पिता पहली बार मां बनने वाली हैं और इस फंक्शन में तमाम लोग अर्पिता को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे. 



लेकिन अर्पिता के साथ-साथ इवेंट में दो और सेलेब्रिटीज भी लाइमलाइट में रहीं जो जल्दी ही मां बनने वाली हैं. जी हां, फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल भी मौजूद थीं और ये भी प्रेग्नेंट हैं.

जेनेलिया ज्यादातर मीडिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं. लेकिन अर्पिता के इस फंक्शन के दौरान अपने 'बेबी बम्प' के साथ सबके सामने आने में वह नहीं हिचकिचाईं.

जेनेलिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अर्पिता ने जेनेलिया और कांची के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की. अपने घरवालों और करीबी दोस्तों के साथ अर्पिता का यह वैलेंटाइन डे इस शानदार सेलिब्रेशन के साथ वाकई खास रहा.
Read more ...

रूसी वैज्ञानिकों ने की प्लानिंग, अंतरिक्ष में ही मार गिरायेंगे उल्का पिंड

अंतरिक्ष से गिरने वाले उल्का पिंडों से धरती को बचाने के लिये रूस के वैज्ञानिक न्यूक्लियर मिसाइल को अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं। 'डेली मेल डॉट को डॉट यूके'ने रूसी समाचार एजेंसी तास के हवाले से लिखा है कि मैकेयेव रॉकेट डिजाइन ब्यूरो के सीनियर साइंटिस्ट सैबित साइतगराये ने कहा है कि वो 2036 में पृथ्वी के नज़दीक आने वाले उल्का पिंड एपोफिस को अंतरिक्ष में ही नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। लेकिन उन्होंने कह कि उनके इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये का खर्च आयेगा। 




उन्होंने कहा है कि अगर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गयी तो अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आने वाले किसी भी उल्का पिंड को गिराने के लिए महज 20 मिनट में मिसाइल को लांच किया जा सकेगा। अभी तक किसी भी आईसीबीएम को लांच करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है। सैबित साइतगराये ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह परियोजना किसी एक देश की ही होगी या अंतरिक्ष कार्यक्रम सहयोग की तरह ही इसमें किसी का सहयोग लिया जायेगा।

Read more ...

Sunday 14 February 2016

दीप्ति किडनैपिंग: पुलिस को एक तरफा प्यार का शक, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने स्नैपडील की सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति सरना के किडनैपिंग केस में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक बदमाश भी शामिल है। मुख्य आरोपी देवेंद्र भी पुलिस के गिरफ्त में है। मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति इसे नहीं जानती थी। पुलिस को इस केस में एक तरफा प्यार का शक है। पुलिस इस मामले में दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी। 




इससे पहले गाज़ियाबाद के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार दोपहर को दीप्ति के साथ उनके घर पर एक घंटे से भी ज़्यादा बात की। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह ने 24 वर्षीय दीप्ति से बात करने के बाद कहा, "मैं कह सकता हूं कि ऐसा कोई था जो उन्हें जानता था। उन्होंने मुझसे कहा कि वो नहीं जानती कि इस मामले में कौन लोग थे। लेकिन हमें शक है कि मास्टरमाइंड कोई परिचित हो सकता है।"

बता दें कि दीप्ति शुक्रवार सुबह गाज़ियाबाद में अपने घर पहुंची थीं। दीप्ति ने कहा था कि उन्हें चार लोगों ने अपहरण करने के बाद बंधक बना रखा था। दीप्ति बुधवार शाम को ऑफिस से घर आ रही थीं कि ऑटोरिक्शा से उनका अपहरण कर लिया गया।
Read more ...

T-20 सीरीज में 2-1 से जीती टीम इंडिया

तीन-20 ट्वेंटी मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 13.5 ओवर में 1 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

श्रीलंका से मिले 83 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा फील्ड पर उतरे। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शिखर धवन ने पारी संभालते हुए 46 रन बनाए। रोहित के विकेट गिरने पर अजिंक्य रहाणे ने 22 रन बनाते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल कराई।




इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग की बदौलत टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 82 रनों पर समेट दिया। मेहमान टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले को सही साबित करते हुए मात्र 3 ओवर में 5 रन देकर 4 लंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नेहरा ने भी पहले पहले ही ओवर में विकेट लेकर मेहमानों की कमर तोड़ ही। हालांकि सचित्रा सेनानायके ने युवराज के ओवर ही दो गेंदो पर छक्का जड़कर अपनी टीम की कुछ आस बांधी, लेकिन अगली गेंद पर ही प्रसन्ना (09) रन आउट हो गए। जल्द ही जड़ेजा ने सेनानायके (19 रन) को बोल्ड करके रही सही कसर को पूरा कर दिया।

इसके बाद पूछल्लों ने टीम की कुछ लाज बचाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे वह कुछ ज्यादा नहीं कर सके और श्रीलंका की पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 82 रन बनाकर ढेर हो गई।

टीमें:
 भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा और पवन नेगी।

 श्रीलंका: दिनेश चांदीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, असेला गुणरत्ने, सीकुगे प्रसन्ना, मिलिंदा श्रीवर्धना, थिसारा परेरा, दासुन सनाका, सचित्रा सेनानायके, दिलहारा फर्नांडो और दुष्मंता चामीरा।
Read more ...

Friday 12 February 2016

सेना के तीनों अंगों की सलामी अलग-अलग क्यों होती है

सेना के तीनों ही अंगों में सलामी का एक अपना महत्व होता है। अगर आप सेना के तीनों अंगों की सलामी को देखें तो अलग-अलग होता है। इन तीनों सेनाओं के सलामी के बारे में आपको बताते हैं।

भारतीय थल सेना - खुली हथेली से सामने की तरफ सामना करती है 




भारतीय सेना में, सलामी हथियार के साथ एक खुली हथेली इशारे से दिया जाता है सलामी देने के वक्त सभी उंगलियां और अंगूठे टोपी की सजावटी पट्टी ओर भौंह को स्पर्श करता है। यह न केवल सैनिकों के बीच विश्वास स्थापित करता है , बल्कि यह भी साबित होता है कि व्यक्ति को सलामी देने के वक्त मन में कोई बुरा इरादा नहीं है और कहीं कोई हथियार भी छिपा हुआ नहीं है।

भारतीय नौसेना - खुली हथेलियों से जमीन की तरफ सामना करती है 




भारतीय नौसेना में, हथेली माथे स्पर्श कर 90 डिग्री के कोण पर जमीन का सामना कर सलामी दिया जाता है। असल में, इसके पीछे कारण यह है भारतीय नौसेना हमेशा जहाज पर काम करने कि वज़ह से तेल या तेल दाग के कारण हाथ गंदे हो जाते हैं ऐसे में हाथों को छिपाने के लिए खुली हथेलियों से जमीन की तरफ सलामी देतें है।

भारतीय वायु सेना-खुली हथेली से 45 डिग्री के कोण कर जमीन की तरफ सामना करती है 




मार्च 2006 में, भारतीय वायु सेना अपने कर्मियों को सलामी के लिए नए मानदंडों को जारी किए हैं। इस नई सलामी में हथेली को भूमि कि तरफ 45 डिग्री के कोण बनाकर देने की मानदंडों में शामिल किया गया है।
Read more ...

MOVIE REVIEW: जानिए, कैसी है फिल्म 'फितूर'

आज है फिल्मी फ्राईडे यानि कि बॉक्स-ऑफिस पर फिल्मों के रिलीज़ होने का दिन। आज ही है वो दिन जिसका इंतज़ार कटरीना कैफ को ना जाने कब से था। 2016 में अपनी पहली फिल्म के साथ कटरीना ने बॉक्स-ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म में कटरीना के अलावा अहम किरदार में एक्टर आदित्य रॉय कपूर, तब्बू, अदिती राव हैदरी और राहुल भट्ट हैं।


फिल्म का डायरेक्शन

साल 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' और 2013 में 'काई पो चे' जैसी हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर अभिषेक कपूर 'वेलेंटाइंस डे' के खास मौके पर उलझी हुई प्रेम कहानी 'फितूर' के साथ बॉक्स-ऑफिस पर कदम रख चुके हैं। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर बेस्ड है। लेकिन, फिल्म को भारत में जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की पृष्ठभूमि में शूट किया गया है। फिल्म की कहानी को बड़े पर्दे पर साकार करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन, अभिषेक ने इसे बखूबी अंजाम दिया है।

फिल्म में एक्टर्स का अभिनय

'फितूर' की कहानी में ढेरों उतार-चढ़ाव है। फिल्म की पूरी कहानी बेगम हजरत यानि की तब्बू के इर्द गिर्द घुमती है और इस भूमिका के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। आदित्य और कटरीना भी अपनी भूमिका में फिट नजऱ आते हैं। दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन भी है जिसे दोनों ने बखूबी अंजाम दिया है। अदिती ने तब्बू के अतीत का किरदार बेहतर तरीके से निभाया है। राहुल भट्ट भी कटरीना ने पाकिस्तानी मंगेतर की भूमिका में फिट बैठते हैं।

फिल्म का म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने किया है। 'ये फितूर मेरा', 'पशमीना' और 'हमिनास्तु' गाने सुनाने और देखने में काफी अच्छे लगते हैं। 'ये फितूर मेरा' तो पहले ही हिट हो चूका है। कूल मिलकर फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर दोनों अच्छे हैं। बता दें कि अमित इससे पहले 'क्वीन', 'शानदार' और 'बॉम्बे वेलवेट' में मयूजिक दे चुके हैं।

वैसे, आपको बता दें कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप की ख़बर ने कटरीना और उनकी फिल्म को दर्शको के बीच काफी मशहूर कर दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि इसका फायदा फिल्म को होगा।
Read more ...

इस एक्ट्रेस के साथ वेलेंटाइंस डे बिताएंगे सिद्धार्थ

वेलेंटाइंस-डे नजदीक हैं और ऐसे में बॉलीवुड पर सभी की नजर लगी रहती है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि इस वेलेंटाइंस-डे पर उनका कोई खास प्लान नहीं है और वो इस दिन को अपनी अपकमिंग फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग करते हुए को-एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ बिताएंगे। 




सिद्धार्थ का यह जवाब उस समय आया, जब फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के टेलर के लॉन्च के मौके पर उनसे यह पूछा गया कि वो यह दिन किसके साथ बिता रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा, 'अब तक को मेरा 'बार बार देखो' की शूटिंग पर जाने का प्लान है। मैं अपने क्रू मेंम्बर्स साथ रहूंगा।’

हाल ही में रणबीर कपूर के साथ अलग हुईं कटरीना ने हालांकि साफ कर दिया कि वो कभी भी वेलेंटाइंस डे नहीं मनातीं। अगर सिद्धार्थ वेलेंटाइंस डे पर कटरीना के साथ रहेंगे और फिल्म की शूटिंग करेंगे, तो उनकी कथित प्रेमिका आलिया भट्ट का भी ऐसा ही कुछ प्लान है। आलिया ने कहा है कि वो गोवा में डायरेक्टर गौरी शिंदे की फिल्म की शूटिंग कर रही होंगी।
Read more ...

Thursday 11 February 2016

जानें महिलाओं की शर्ट में अलग साइड क्‍यों होते हैं बटन

बहुत सी बातें ऐसी हैं जिनपर अक्‍सर हम ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं। एक ऐसी ही छोटी मगर जरूरी बात के बारे में हम आपको आज रूबरू कराने जा रहे हैं। आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि महिलाओं और पुरुषों के शर्ट में बटन अलग-अलग साइड में होते हैं। दरअसल महिलाओं के शर्ट में बटन बाईं तरफ होते हैं, जबकि पुरुषों की शर्ट में दाईं तरफ बटन होते हैं।



आखिर ऐसा क्यों होता है?
 
हमारे शर्ट में बटन होने के पीछे कई थ्योरी हैं और पिछली कई सदियों की परंपराओं से इसके तर्क दिए गए हैं। बताया जाता है कि पहले आदमी खुद अपने कपड़े पहनते थे, जबकि महिलाओं को दूसरी लोग कपड़े पहनाते थे और अधिकतर लोग दाहिने हाथ से काम करते थे। इसी वजह से पुरुषों के शर्ट में दाईं तरफ बटन लगे होतें हैं जबकि महिलाओं के कपड़ों में बाईं तरफ बटन होते थे, क्योंकि उन्हें दूसरे महिलाएं कपड़े पहनाती थी।

एक और थ्योरी के अनुसार पहले पुरुष दाएं हाथ में तलवार रखते थे जबकि महिलाएं अपने बाएं हाथ में बच्चे रखती थी। पुरुषों को बटन बंद करने या खोलने के लिए बाएं हाथ का सहारा लेना पड़ता था, इसलिए उनके शर्ट में दाईं तरफ बटन होते हैं। जबकि महिलाओं के साथ इसका उल्टा होता है, इसलिए महिलाओं के कपड़े में बाईं तरफ बटन होते हैं। पहले महिलाओं और पुरुषों के परिधान में कई विभिन्नताएं होती थी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार दिए जाने के साथ ही उनके कपड़े भी लगभग एक जैसे होने लगे। इसलिए महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में हल्का सा अंतर बनाने के लिए भी ऐसा किया गया।

वहीं इसका कनेक्शन नैपोलियन से भी है। बताया जाता है कि नेपोलियन ने महिलाओं के कपड़ों में बाईं तरफ बटन लगाने का आदेश दिया था। दरअसल नैपोलियन हमेशा एक हाथ शर्ट में डालकर खड़े होते थे और महिलाओं को इससे अलग करने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। क्योंकि महिलाएं उनका मजाक बनाने के लिए उनकी नकल करने लगी थी। साथ ही कपड़े निर्माताओं की कई रणनीतियों की वजह से भी महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों के बटन अलग-अलग तरफ लगाए गए थे।
Read more ...

नहीं रहे सियाचिन के 'शेर' हनुमनथप्पा, दिल्ली के आर.आर हॉस्पिटल में हुआ निधन

सियाचिन में छह दिनों तक 35 फुट बर्फ के नीचे दबे होने के बावजूद जिंदा बचे लांसनायक हनुमनथप्पा कोप्पाड की दिल्ली के आर.आर. हास्पिटल में निधन हो गया। उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही था जिससे उनकी हालत और बिगड़ती गई। हनुमंथप्पा ने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में गुरुवार को 11.45 बजे आखिरी सांस ली। 



उन्हें निमोनिया और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। सियाचिन ग्लेशियर में बर्फ खिसकने से 35 फुट नीचे दबे रहने के बाद जीवित निकाले गये लांस नायक हनमंथप्पा जीवन के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करते रहे। हनुमनथप्पा को सियाचिन ग्लेशियर से आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल लाया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अस्पताल जाकर बहादुर सैनिक से मुलाकात की थी और देश से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने को कहाल था।
Read more ...

Wednesday 10 February 2016

भोजशाला में पूजा और नमाज को लेकर बढ़ा तनाव

मध्य प्रदेश के धार में तनाव बढ़ गया है, यहां पर भोज उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच ने भोजशाला में वसंत पंचमी पर सुबह 7.30 से रात 8.30 बजे तक कार्यक्रम करने का ऐलान किया है। भोज उत्सव समिति का कहना है कि अगर उन्हें पूरे दिन पूजा नहीं करने दी गई तो भोजशाला के बाहर ज्योति मंदिर में पूजा करेंगे। इस बीच मंदिर परिसर में हवन कुंड के लिए ईट और लेपन सामग्री रखवा दी गई। आयोजन समिति की इस तैयारी से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है ।



इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने कहा, ‘हम 12 फरवरी को भोजशाला परिसर में एएसआई के आदेश का पालन कराएंगे। हम इस आदेश के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भोजशाला परिसर में तय समय पर ही उनकी धार्मिक परंपराओं का पालन करने देंगे।’ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अफसर ने कहा, ‘भोजशाला केंद्र सरकार के अधीन एएसआई का संरक्षित स्मारक है। लिहाजा हमारी जिम्मेदारी है कि हम एएसआई के 12 फरवरी के मद्देनजर जारी सरकारी आदेश का पालन कराएं। हमारे पास इस आदेश का पालन कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।’

ऑर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया एएसआई ने बसंत पंचमी पर दिन भर पूजा, आरती की इजाजत हिंदुओं को दी है लेकिन बीच में दोपहर में एक से तीन बजे तक मुसलमान जुमे की नमाज अदा करेंगे। इस दो घंटे के दौरान भोजशाला के अंदर पूजा अर्चना नहीं होगी। जिस जगह हिंदू मुस्लिम दोनों की इतनी आस्था है क्या खास है उस जगह में।

दरअसल ये भोजशाला 11 वीं सदी में राजा भोज ने बनाई थी। उसके बाद मुस्लिम हुकमरान आए और कमाल मौला मस्जिद बन गई लेकिन हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए यहां नमाज भी होती रही और वागदेवी यानि देवी सरस्वती की पूजा भी होती रही लेकिन हर साल बसंतपंचमी पर भोजशाला युद्ध शाला मे तब्दील हो जाती है।

ग्यारहवी सदी में मालवा इलाके में राजा भोज का राज था। राजा भोज की आराध्य देवी मां सरस्वती थीं। कहा जाता है कि राजा भोज ने सरस्वती की स्फटिक की बनी मूर्ति स्थापित की थीं। उस जमाने में वागदेवी के इस मंदिर में चालीस दिन का विशाल बसंतोत्सव मनाया जाता था। मध्यकाल में मुस्लिम शासकों के वक्त ये सिलसिला टूटा। मगर करीब पैंसठ साल से धार की भोज उत्सव समिति ने ये सिलसिला कायम रखा है।
Read more ...

मुगल गार्डन की सैर करनी है तो इन तारीखोें में जायें राष्ट्रपति भवन


खूबसूरत फूलों, दुर्लभ प्रजाति के पेड-पौधों और जड़ी-बूटियों के लिये मशहूर राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्ड कल यानी 12 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 



मुगल गार्डन्स इस साल पब्लिक के लिए 20 मार्च तक खुला रहेगा। सोमवार को छोड़ कर आम लोग किसी भी दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मुग़ल गार्डन देखने जा सकते हैं। 



मुगल गार्डन्स के लिए एंट्री और एग्जिट नार्थ एवेन्यू की तरफ से गेट नम्बर 35 से होगी। मुगल गार्डन के एक ही बगीचे में 120 से ज्यादा तरह के गुलाब एक साथ खिलते हैं। दुर्लभ माने जाने वाला काला और हरे रंग गुलाब भी यहां देखने को मिलता है। 



इसके अलावा 125 प्रकार के गुलदाउदी,50 से अधिक किस्म के बोगनविलिया और दुनियाभर में पाए जाने वाले सभी तरह के मैरीगोल्ड (गेंदे) के फूल भी एक ही गार्डन में मौजूद हैं। 



मुगल गार्डन की एक खास बात यह भी है कि कई किस्म के फूलों के नाम मशहूर हस्तियों पर रखे गए हैं। जैसे मदर टेरेसा, अर्जुन, भीम, राजा राम मोहन, जवाहर। 




Read more ...

भूत बन करते थे बॉर्डर की रक्षा, मरने के बाद भी मिलती थी इन्हें छुट्टियां

144 घंटे तक 35 फीट मोटी बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद भी जिंदा बचे शियाचिन का शेर हनुमनथप्पा अभी कोमा में हैं। उनके बचने की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है। लेकिन भारत के जवान से जुड़ी एक और चमत्कार है जिसकी कहानी हम अभी बता रहे हैं। कहानी है एक ऐसे भारतीय सेना के जवान की जो शहीद होने के बाद भी सरहद पर एक फौजी के रूप में देश की रक्षा कर रहे हैं।



ऐसा माना जाता है कि यह शहीद आज भी वहां तैनात फौजियों को दिखाई देते हैं और अपना संदेश पहुंचाने के लिए साथी फौजियों के सपने में आकार अपनी इच्छा बताते हैं। भारत-चीन सीमा पर तैनात कई फौजी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं, यही नहीं चीन के सिपाहियों ने भी इस फौजी को अपनी आंखों से घोड़े पर गश्त करते देखा है।

भारत-पाक फ्लैग मीटिंग में रखी जाती है कुर्सी -
उन सबका मानना है की पंजाब रेजिमेंट के जवान हरभजन सिंह की आत्मा पिछले 45 सालो से लगातार देश की सीम की रक्षा कर रही है। सैनिको का कहना है की भारत और चीन के बीच होने वाली हर फ्लैग मीटिंग में हरभजन सिंह के नाम की एक खाली कुर्सी लगाईं जाती है ताकि वो मीटिंग अटेंड कर सके।



कैसे हुई मौत -
 हरभजन सिंह 24वीं पंजाब रेजिमेंट के जवान थे। एक दिन जब वो खच्चर पर बैठ कर नदी पार कर रहे थे तो खच्चर सहित नदी में बह गए। नदी में बह कर उनका शव काफी आगे निकल गया। दो दिन की तलाशी के बाद भी जब उनका शव नहीं मिला तो उन्होंने खुद अपने एक साथी सैनिक के सपने में आकर अपनी शव की जगह बताई।

सवेरे सैनिकों ने बताई गई जगह से हरभजन का शव बरामद अंतिम संस्कार किया। हरभजन सिंह के इस चमत्कार के बाद साथी सैनिको की उनमे आस्था बढ़ गई और उन्होंने उनके बंकर को एक मंदिर का रूप दे दिया।



आज भी देते है ड्यूटी -
बाबा हरभजन सिंह अपनी मृत्यु के बाद से लगातार ही अपनी ड्यूटी देते आ रहे है। इनके लिए उन्हें बाकायदा तनख्वाह भी दी जाती रही है। नियमानुसार उनका प्रमोशन भी किया जाता रहा है। यहां तक की उन्हें कुछ साल पहले तक 2 महीने की छुट्टी पर गाँव भी भेजा जाता था। इसके लिए ट्रेन में सीट रिज़र्व की जाती थी, तीन सैनिको के साथ उनका सारा सामान उनके गाँव भेजा जाता था तथा दो महीने पूरे होने पर फिर वापस सिक्किम लाया जाता था।

जिन दो महीने बाबा छुट्टी पर रहते थे उस दरमियान पूरा बॉर्डर हाई अलर्ट पर रहता था क्योकि उस वक़्त सैनिको को बाबा की मदद नहीं मिल पाती थी। लेकिन बाबा का सिक्किम से जाना और वापस आना एक धार्मिक आयोजन का रूप लेता जा रहा था जिसमे की बड़ी संख्या में जनता इकठ्ठी होने लगी थी।

कुछ लोगो इस आयोजान को अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला मानते थे इसलिए उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया क्योंकि सेना में किसी भी प्रकार के अंधविश्वास की मनाही होती है। लिहाज़ा सेना ने बाबा को छुट्टी पर भेजना बंद कर दिया।



मंदिर में बाबा का एक कमरा भी है जिसमे प्रतिदिन सफाई करके बिस्तर लगाए जाते हैं। बाबा की सेना की वर्दी और जुते रखे जाते है। कहते है की रोज़ पुनः सफाई करने पर उनके जूतों में कीचड़ और चद्दर पर सलवटे पाई जाती है।

लोगो की आस्था का केंद्र है मंदिर बाबा हरभजन सिंह का मंदिर सैनिको और लोगो दोनों की ही आस्थाओ का केंद्र है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यदि इस मंदिर में बोतल में भरकर पानी को तीन दिन के लिए रख दिया जाए तो उस पानी में चमत्कारिक औषधीय गुण आ जाते है। इस पानी को पीने से लोगो के रोग मिट जाते है।
Read more ...

SSC CGL 2016 exam: परीक्षा की तारीख हुई जारी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) की ओर से आयोजित कराए जाने वाले कम्‍बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्‍जाम 8 मई और 22 मई को होंगे. इसकी घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की गई है. इस परीक्षा में इच्‍छुक उम्‍मीदवार 14 मार्च 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.



बता दें कि स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन इन विभागों में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराता है:  
ग्रुप B:
असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर
असिस्‍टेंट इन्‍फोर्समेंट ऑफिसर
 सब इंस्‍पेक्‍टर
 ग्रुप C:
इंस्‍पेक्‍टर ऑफ इनकम टैक्‍स
 डिविजनल अकाउंटेंट इंस्‍पेक्‍टर टैक्‍स
असिस्‍टेंट जूनियर अकाउंटेंट सब इंस्‍पेक्‍ट
योग्‍यता:
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है.
उम्र सीमा: 18 से 27 साल
Read more ...

Tuesday 9 February 2016

चार्टर्ड प्लेन से सफ़र करती हैं हर्षाली मल्होत्रा!

'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा ने इस फिल्म में अपनी मासूमियत से पूरे देश का दिल जीत लिया। इसी के साथ हर्षाली की बॉलिवुड में पहचान भी बन गई। 



बता दें कि हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन अकाउंट हैं। हाल में हर्षाली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा था जिसमें वो प्रेम रतन धन पायो के टाइटल सॉन्ग पर ठुमके लगाती नज़र आई थीं। ये वीडियो वायरल हो गया था।

अभी एक फोटो सामने आया है जिसमें हर्षाली चार्टर्ड प्लेन में सफ़र करते दिख रही हैं। मसाला डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोटो में हर्षाली एंटरटेनमेंट सिस्टम पर अपने फेवरेट स्टार और मेंटर सलमान ख़ान की ही फिल्म किक देख रही थीं।
Read more ...

कभी गैरेज में करते थे काम, अब है 150 कारों, 3000 अकाउंट्स और 23 होटल्स के मालिक

गैराज में 4 से 5 हजार के लिए काम करने वाला व्यक्ति क्या कभी अरबों का मालिक हो सकता है। अगर इसका उत्तर हां मिले तो आप भी हैरान हो जाएंगे। लेकिन ये सच है। हम बात कर रहे हैं गौतम कुंडू के बारे में। कभी गैराज में काम करने वाले गौतम कुंडू की संपत्ति के बारे में आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे। 




जनवरी 2016 के अंत में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार रोज वैली के मालिक गौतम कुंडू के पास 150 लग्जरी कारें, 700 एकड़ जमीन 12 राज्यों में फैली है। आपको बता दें कि उसके पास 23 होटल्स भी हैं। केवल इतना ही नहीं उनके पास मौजूद कारों में कई विदेश से मंगाई गई महंगी और लग्जरियस हैं। यही नहीं इनकी कंपनी की देश भर में 900 ब्रांच और 3,078 बैंक खाते हैं। ये संपत्ति उसने मेहनत से नहीं बल्कि जालसाज़ी और धोखेबाज़ी से कमाई है।

ईडी के मुताबिक, कुंडू की संपत्ति पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, झारखंड और आंध्र प्रदेश में है। इस ग्रुप ने पिछले कुछ सालों में 15,400 करोड़ रुपय की संपत्ति जमा की है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में शाहरुख की टीम केकेआर को भी रोज वैली ने 2012-13 में स्पॉन्सर्ड किया था। 

 


रोजवैली की शुरुआत त्रिपुरी से हुई थी वहां गौतम कुंडू के भाई काजल कुंडू ने कंपनी की शुरुआत की थी। भाई की मौत के बाद गौतम कुंडू कोलकाता आ गए और दमदम स्थित एक गैराज में काम करने लगे। इसी दौरान उन्होंने कुछ चिटफंड कंपनियों के एजेंट के तौर पर कार्य शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी खोल ली। गौतम ने कारोबार अपने नाम कर लिया। गौतम ने कारोबार की दिशा ही बदल दी और स्कीम को आशीर्वाद के नाम से चलाने लगा। कारोबार को पश्चिम बंगाल से आगे ओडिशा और अन्य राज्यों में भी फैलाया।

सेबी ने बताया कि 2006-07 में रोज वैली के नाम पर कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपए का ही था, लेकिन 2009-10 में यह 1271.98 करोड़ रुपए का हो गया। 2011 में सेबी ने रोज वैली रीयल एस्टेट के मनी कलेक्शन पर रोक लगा दी।
Read more ...

6 दिन दबे रहे बर्फ में, योग व जज्बे से बचे हनुमनथप्पा!

दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान सियाचीन ग्लेशियर में 6 दिन तक बर्फ में दबे होने के बावजूद जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। 3 फरवरी को सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर में बर्फीले तूफान में दबे मद्रास रेजीमेंट के लांस नायक हनुमनथप्पा इस समय दिल्ली के आर.आर हास्पिटल में भर्ती हैं।


रक्षा विशेषज्ञ बता रहे हैं कि ऐसा चमत्कार सेना की कठोर ट्रेनिंग, योग और विपरीत परिस्थितियों में जिंदा रहने की अदम्य इच्छा से ही संभव हुआ। लांस नायक हनुमनथप्पा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस के हांड़ गला देने वाली सर्दी में बर्फ में 25 फीट नीचे छह दिन तक दबे होने के बावजूद जिंदा निकले, तो यह अदम्य जिजीविषा का भी नतीजा है।

सोनम पोस्ट पर सेना के बचाव दल ने सोमवार देर रात हनुमनथप्पा को बर्फ काटकर बाहर निकाला। उनका फाइबर युक्त तंबू ध्वस्त हो चुका था। मेडिकल टीम यह देखकर हैरान रह गई कि हनुमन की सांसें चल रही थीं। हालांकि नाड़ी बेहद धीमी थी। हालत बहुत खराब थी और शरीर में पानी की कमी थी। उन्हें वहीं प्राथमिक चिकित्सा दी गई। फिर साल्तोरो रिज स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे हैलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिये बेस कैंप लाया गया। विशेष ऑपरेशन में 150 जवानों के अलावा डॉट व मीशा नाम के दो खोजी कुत्तों ने भी अहम भूमिका निभाई। इन सब ने मिलकर असंभव को संभव कर दिया।
Read more ...

हार के बाद धोनी ने ली चुटकी, कहा...

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार की गई पिच पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारतीय विकेट की बजाय इंग्लिश विकेट था। मैच के बाद होने वाले कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि जिस तरह के विकेट पर हम पिछले एक महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं उससे यह विकेट पूरी तरह से अलग था।


धोनी ने कहा कि यह इंग्लिश विकेट की तरह ज्यादा था। उछाल वाली और अलग तरह की पिच थी। विकेट को सही तरह से रोल नहीं किया गया। विकेट को देखते हुए हम बड़े शॉट नहीं खेल पाए जैसा कि हम खेलते हैं।उनसे पूछा गया कि एक महीने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद क्या भारतीय परिस्थितियों में ढलना मुश्किल रहा, इस पर धोनी ने कटाक्षपूर्ण जवाब देते हुए कहा कि भारतीय परिस्थितियों से ज्यादा इंग्लिश पस्थितियां थीं।

धोनी ने कहा कि उन्हें लगा कि अगर 25-30 रन और बनते तो इससे मुकाबला और दिलचस्प हो सकता था। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमाल ने भी धोनी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि जब उन्होंने पिच पर नई घास देखी तो समझ गए कि टॉस महत्वपूर्ण होगा।
Read more ...

T-20 वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिलेगा धड़कनें रोक देने वाला मुकाबला...यह है वज़ह !

ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट के दीवानों को दिल थामने वाले भारत-पाक के मुकाबले इस बार देखने को नहीं मिलेगे। आशंका है कि अगले महीने आठ मार्च से शुरु होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शामिल नहीं होगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को सिक्योरिटी क्लियेरेंस देने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान सरकार और पीसीबी ने आईसीसी से आग्रह किया था कि पाकिस्तान के खेले जाने वाले मैच किसी न्यूट्रल प्लेस पर आयोजित करवा लिये जायें।


आईसीसी ने फिल्हाल पाकिस्तान के आग्रह को टाल दिया है। पीसीबी चीफ शहरयार खान ने कहा है कि शिव सेना की धमकियों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत भेजना खतरे से खाली नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए आईसीसी से आग्रह किया गया है कि पाकिस्तान के मैच भारत की जगह किसी दूसरे देश में करवाये जायें। पीसीबी के इस आग्रह पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि दुबई में हुई मीटिंग में पाकिस्तान के आग्रह पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान को अपनी टीम के सदस्यों के नाम भेजने के लिए दो दिन का समय एक्सटेंड किया था, जिसकी अवधि आज खत्म होने वाली है।
Read more ...

5 स्टार होटल से कम नहीं है ये भारतीय ट्रेन, बार से WI-FI तक की हैं सुविधाएं

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शामिल भारत की इस ट्रेन में सफर करना किसी फाइव स्टार होटल में ठहरने से कम नहीं है। इसके शाहीपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे वर्ल्ड के मोस्ट लग्जरी ट्रेनों में चौथा स्थान प्राप्त है। इस ट्रेन में वो सभी सुविधाएं हैं जो किसी 5 स्टार होटल में मिलती हैं। पैलेस ऑन व्हील्स भारत की छह लग्जरी ट्रेनों में से एक है।



दुनिया की चार लोकप्रिय लग्जरी ट्रेनों में है शामिल 

ट्रैवल मैगजीन कोन्डे नास्ट ने दुनिया भर की मुख्य लग्जरी ट्रेनों में पैलेस ऑन व्हील्स को चौथे स्थान पर रखा था। उल्लेखनीय है कि मैगजीन द्वारा विश्व की दस बेहतरीन लग्जरी ट्रेनों की पहचान करने के लिए सर्वे कराया गया था। पैलेस ऑल व्हील्स देश की पहली ऐसी ट्रेन है, जो दुनिया की चार लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन में शुमार है।



मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ लग्जरी ट्रेन का खिताब 

भारतीय पर्यटन को विश्व में अनूठा स्थान दिलाने वाली इस ट्रेन को इससे पहले कई पुरस्कार और अवॉर्ड मिल चुके हैं। 2013 में देश-विदेश के सैलानियों को राजा-महाराजाओं की जीवनशैली और ठाठ-बाट के साथ राजस्थान की सैर कराने वाली आलीशान ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ने अन्य लग्जरी ट्रेनों को पछाड़ कर उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी ट्रेन का खिताब जीता है।



अपने शाही ठाठ के लिए है फेमस

 23 कोच की इस शाही रेलगाड़ी में 14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा एवं महारानी रेस्टोरेंट एवं एक रिसेप्शन कम बार कोच सम्मिलित है। इसमें 104 पर्यटक राजसी अदांज में यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन सात दिनों में सैलानियों को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल की भी सैर करवाती है। यह ट्रेन पर्यटकों को जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा का टूर कराएगी।



सुविधाएं 
> सभी कोच का इंटिरीयर महलों के तरह किया गया है। 
> सुविधाओं के अनुसार किसी कोच का नाम शीश महल तो किसी का ताज महल रखा गया है। 
> ट्रेन में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के स्प्राइट्स और वाइन की सुविधा है। 
> समें खाने के तौर पर यात्रियों को भारतीय के साथ-साथ यूरोपीय, चीनी, एवं महाद्वीपीय खाना भी परोसा जाता है। इसके साथ अन्य कई लग्जरी सुविधाएं इसमें मौजूद हैं। 
> यह ट्रेन सैलानियों को राजसी हनीमून की सुविधा भी मुहैया कराती है।




Read more ...