Social Profiles

Wednesday 10 February 2016

मुगल गार्डन की सैर करनी है तो इन तारीखोें में जायें राष्ट्रपति भवन


खूबसूरत फूलों, दुर्लभ प्रजाति के पेड-पौधों और जड़ी-बूटियों के लिये मशहूर राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्ड कल यानी 12 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 



मुगल गार्डन्स इस साल पब्लिक के लिए 20 मार्च तक खुला रहेगा। सोमवार को छोड़ कर आम लोग किसी भी दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मुग़ल गार्डन देखने जा सकते हैं। 



मुगल गार्डन्स के लिए एंट्री और एग्जिट नार्थ एवेन्यू की तरफ से गेट नम्बर 35 से होगी। मुगल गार्डन के एक ही बगीचे में 120 से ज्यादा तरह के गुलाब एक साथ खिलते हैं। दुर्लभ माने जाने वाला काला और हरे रंग गुलाब भी यहां देखने को मिलता है। 



इसके अलावा 125 प्रकार के गुलदाउदी,50 से अधिक किस्म के बोगनविलिया और दुनियाभर में पाए जाने वाले सभी तरह के मैरीगोल्ड (गेंदे) के फूल भी एक ही गार्डन में मौजूद हैं। 



मुगल गार्डन की एक खास बात यह भी है कि कई किस्म के फूलों के नाम मशहूर हस्तियों पर रखे गए हैं। जैसे मदर टेरेसा, अर्जुन, भीम, राजा राम मोहन, जवाहर। 




No comments:

Post a Comment