Social Profiles

Thursday 4 February 2016

12वें जन्मदिन पर फेसबुक का गिफ्ट, लाई ये खास फीचर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आज अपना 12वां जन्मदिन मना रही है।इस मौके को फेसबुक #FriendsDay के दौर पर सेलिब्रेट कर रही है। 




एक खास फीचर के तहत फेसबुक अपने यूजर्स को एक विडियो बनाने का मौका दे रही है, जिसमें आपके कुछ फेसबुक फ्रेंड्स की डिस्प्ले पिक्चर और अन्य तस्वीरें दिखाई जाती हैं। आखिर में फेसबुक आपको Friends Day विश करता है। इस विडियो को बनाने के लिए फेसबुक ओपन करके या तो अपना नोटिफिकेशन एरिया चेक करें। आप पोस्ट करने से पहले एडिट कर सकते हैं कि किन दोस्तों को आप इस विडियो में जगह देना चाहते हैं।

फेसबुक ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपना सफर तय किया था। फाउंडर मार्क जकरबर्ग को इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने हार्वर्ड के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर लिया था। यहां से तस्वीरें निकालकर उन्होंने फेसबुक का पहला वर्शन तैयार किया था, जिसमें यूजर्स से पूछा जाता था कि दो लोगों की तस्वीरों में किसकी तस्वीर ज्यादा आकर्षक है।

No comments:

Post a Comment